Runway 34 Twitter Review: फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स और सस्पेंस ने लोगों को किया कायल, अक्षय कुमार भी हुए इंप्रेस, कही ये बात
सोशल मीडिया पर फिल्म रनवे 34 को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म में एविएशन ड्रामा और सस्पेंस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। साथ ही अजय देव ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'रनवे 34' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म अजय देवगन के लिए काफी खास है क्योकि उन्होंने एक्टिंग करने के साथ ही फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। फिल्म को सोशल मीडिया पर मिल रहे रिव्यू को देखकर तो ऐसा लग रहा कि अजय की मेहनत रंग लाई है क्योकि फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म में एविएशन ड्रामा और सस्पेंस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। साथ ही अमिताभ बच्चन समेत पूरी कास्ट की तरीफ हो रही है।
सुमित कदेल नाम के फिल्म ट्रेड एनिलिस्ट ने रनवे 34 को लेकर रिव्यू देते हुए लिखा, 'मनोरंजक-आकर्षक- फर्स्ट हाफ और सेकेंड हाफ की शानदार रोमांचक सवारी। अजय देवगन का निर्देशन तकनीकी रूप से शानदार है, उनकी कहानी आपको बांधे रखेगी और बुक कर लेगी। वीएफएक्स का उत्कृष्ट उपयोग और फ्लाइट लैंडिंग सीक्वेंस प्रमुख आकर्षण हैं।'
#Runway34 ⭐️⭐️⭐️🌟 (3.5)
ENTERTAINING-ENGAGING- EXCITING ride with fantastic 1st Half & Good 2nd Half. @ajaydevgn direction is TECHNICALLY BRILLIANT,his story telling will keep you hooked & booked. Excellent usage of VFX & Flight landing sequence are the major highlights. pic.twitter.com/YmipFlWxj7
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) April 29, 2022
एक यूजर ने लिखा, 'अजय देवगन द्वारा निर्देशित, अभिनीत, अमिताभ बच्चन, रकुलप्रीत स्टारर यह एक नुकीला, तेज-तर्रार एविएशन ड्रामा है। जो बड़े परदे का सिनेमाई अनुभव है। अजय देवगन एक निर्देशक के रूप में अपनी भूमिका निभाते हैं और एक रोमांचक दृश्य क्रिएट करते हैं।'
.#Runway34Review: The @ajaydevgn directorial, starring himself, @SrBachchan @Rakulpreet is an edgy, fast-paced aviation drama that's a big screen cinematic experience. #AjayDevgn aces his role as a director & creates a thrilling visual spectacle. #Runway34https://t.co/1mxGXW9Dr3
— Monika Rawal (@monikarawal) April 29, 2022
एक अन्य फिल्म क्रिटिक ने रनवे 34 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'जब अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाले उत्तम दर्जे के सिनेमा की बात आती है, तो रनवे34 सिर्फ एक तरह का मनोरंजन है जो वर्तमान में बड़े पर्दे पर चल रहा है। अजय देवगन और अमिताभ बच्चन से बॉलीवुड के इस दुर्लभ एविएशन सस्पेंस ड्रामा में अपने सभी अनुभवों को पेश करने की उम्मीद करता हूं।'
When it comes to classy cinema with an international quality, #Runway34 is just the kind of entertainment that’s currently playing at the big screen. @ajaydevgn & @SrBachchan are expected to bring all their experience into play in this rare aviation suspense drama from #Bollywood pic.twitter.com/ezQnkbw5uv
— #TutejaTalks (@Tutejajoginder) April 29, 2022
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श को रनवे 34 पसंद आई। उन्होंने फिल्म की तारीफ की और साथ ही पांच में से चार रेटिंग भी दी है। तरण ने लिखा, 'अजय देवगन एक जादूगर हैं, उन्होंने फिर से बेहतर काम किया हैं ... शक्तिशाली कहानी + भयानक क्षण + बहादुर प्रदर्शन (अमिताभ बच्चन शानदार से परे हैं, अजय देवगन उत्कृष्ट हैं )... अविश्वसनीय।'
इनके अलावा अभिनेता अक्षय कुमार ने भी फिल्म की तारीफ की और ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभी-अभी देखा रनवे 34। भाई अजय देवगन मजा आ गया कसम से। क्या थ्रिलर है, क्या शानदार वीएफएक्स, शानदार अभिनय और निर्देशन। अमिताभ बच्चन सर हमेशा की तरह सहज और रकुलप्रीत मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं। फिल्म को उसका हक मिले।'
Just watched #Runway34. Bhai @ajaydevgn mazaa aa gaya kasam se. What a thriller, what superb vfx, brilliant acting and direction. @SrBachchan Sir effortless as always and @Rakulpreet 👏👏 I wish greatest luck to the team. May the film get its due. 👍🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 28, 2022
एक्टर अजय देवगन फिल्म को मिल रही प्रतिक्रियाओं से काफी खुश हैं और इसके साथ ही उन्होंने रनवे 34 को लेकर एक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने फिल्म को मिली रेटिंग्स को शेयर किया और फिल्म को देखने के लिए रिक्वेस्ट की।
Soaring reviews! ✈️
Go watch #Runway34InCinemasNow#Runway34 @SrBachchan @Rakulpreet @bomanirani @angira_dhar @aakanksha_s30 @CarryMinati @ADFFilms pic.twitter.com/Sze6NbxaP8
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 29, 2022
फिल्म में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा बोमन ईरानी, अंगिरा धर और आकांक्षा सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।