Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jailer: रजनीकांत का क्रेज देख हो जाएंगे हैरान, इन शहरों में 'जेलर' की रिलीज के दिन ऑफिसों में छुट्टी का एलान!

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 12:26 PM (IST)

    Jailer साउथ सिनेमा के बड़े हीरो रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज से कुछ ही दिनों की दूरी पर है। फिल्म को लेकर साउथ जोन में जबरदस्त क्रेज बना है। हाल ही में जेलर का प्रोमो जारी किया गया जिसे देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। वहीं फिल्म से जुड़ी एक अनोखी बात निकलकर आई है जो रजनीकांत के फैंस का मजा दोगुना कर सकता है।

    Hero Image
    Still Image of Tamannaah Bhatia and Rajinikanth from Jailer

    नई दिल्ली, जेएनएन। सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'जेलर' (Jailer) को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हाइप बनी हुई है। मूवी बस कुछ ही दिनों में थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म का प्रमोशन तेज कर दिया गया है। 'जेलर' का ट्रेलर और अब प्रोमो सामने आया है, जिसमें रजनीकांत का स्वैग देखने लायक लग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत का दिखा क्रेज

    फिल्म को लेकर पूरे भारत में बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की उम्मीद है। पूरे दो साल बाद रजनीकांत बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की बड़ी ओपनिंग के लिए मेकर्स ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। 'जेलर' को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि कुछ शहरों में फिल्म की रिलीज वाले दिन ऑफिस में छुट्टी कर दी गई है।

    रिलीज के दिन होगी छुट्टी!

    रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई और बेंगलुरु में कई ऑफिसों को 10 अगस्त को कर्मचारियों की छुट्टियों की घोषणा की है। फिल्म ने अपने नए प्रोमो से काफी एक्साइटमेंट पैदा कर दी है। सुपरस्टार रजनीकांत का फीवर न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वॉयर तक भी पहुंच गया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले दिन फिल्म को अच्छी स्क्रीन प्रेजेंस मिलने का अंदाजा जताया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एडवांस बुकिंग में फिल्म ने विदेशों में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे डीसेंट ओपनिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है।

    यह होगा रजनीकांत का रोल

    नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित इस मूवी में रजनीकांत पुलिस ऑफिसर के पिता के रोल में हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक साधारण आदमी तलवारों और बंदूकों से बुरे लोगों से लड़ता है।

    बता दें कि जेलर फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। मूल रूप से मूवी तमिल में है। इसके अलावा हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी फिल्म रिलीज होगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा तमन्ना भाटिया भी फिल्म में हैं।