Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रूद्र' में अजय देवगन की पत्नी के रोल में दिखीं एशा देओल ने कहा- 'बॉलीवुड अब पहले जैसा नहीं रहा'

    एशा देओल ने रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस से ओटीटी डेब्यू किया है। 2021 में एशा ने एक शॉर्ट फिल्म एक दुआ का निर्माण किया था जिसमें उन्होंने लीड रोल भी निभाया था। एशा एक्ट्रेसेज के लिए चल रहे इस दौर से काफी खुश हैं।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 08 Mar 2022 07:12 AM (IST)
    Hero Image
    Esha Deol with Ajay Devgn in Rudra. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस में अजय देवगन की पत्नी के किरदार में ओटीटी पर डेब्यू किया है। इस सीरीज में उन्होंने एक ऐसी पत्नी का किरदार निभाया, जिसके अपने पति से संबंध ठीक नहीं है और दूर जाकर भी वो उससे दूर नहीं हो पाती। एशा बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को मिल रहे दमदार किरदारों को लेकर काफी खुश हैं और मानती हैं कि यह वक्त एक्ट्रेसेज के लिए अच्छा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशा ने कहा कि बॉलीवुड अब वैसा नहीं रहा, जैसा मेरे शुरुआती दिनों में हुआ करता था। अब अभिनेत्रियों के किरदारों का कहानियों में अहम योगदान होता है। ये किरदार सामाजिक और सांस्कृतिक धारणाओं को बदल रहे हैं। महिला किरदारों के लिए चल रहे इसी एक्साइटिंग दौर ने मुझे स्क्रीन पर लौटने के लिए प्रेरित किया। रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस में, मेरा किरदार मेरा किरदार कुछ ऐसा है, जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया। अपने करियर के इस नये दौर के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं और ऐसे ही वजनदार किरदारों को निभाने की उम्मीद करती हूं। 

    4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अजय ने अंडर कवर पुलिस अफसर का किरदार निभाया है। यह ब्रिटिश शो लूथर का देसी वर्जन है। सीरीज में राशि खन्ना भी एक अहम किरदार में नजर आयी हैं। राशि का भी यह ओटीटी डेब्यू है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Esha Deol Takhtani (@imeshadeol)

    एशा इसके अलावा एक और वेब सीरीज इनविजिबल वुमन की शूटिंग भी कर रही हैं। इस सीरीज में एशा सुनील शेट्टी के साथ नजर आएंगी। एशा की फिल्मों की बात करें तो उनकी आखिरी फीचर फिल्म टेल मी और खुदा है, जो 2011 में आयी थी। इसके बाद उन्होंने एक कन्नड़ फिल्म और शॉर्ट फिल्में की। 2021 में आयी शॉर्ट फिल्म एक दुआ में एशा ने लीड रोल निभाने के साथ इसका निर्माण भी किया था।