Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tom Cruise को पसंद आया RRR का गाना नाटू-नाटू, ऑस्कर विनर गीतकार चंद्रबोस ने किया खुलासा

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 09:33 PM (IST)

    Tom Cruise On RRR Naatu Naatu आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर की अहम भूमिका थी। इसके पहले इस गाने को गोल्डन ग्लोब अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। वहीं आरआरआर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार भी किया था।

    Hero Image
    Tom Cruise On RRR Naatu Naatu: नाटू-नाटू की सराहना टॉम क्रूज ने भी की है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tom Cruise On RRR Naatu Naatu: ऑस्कर विनर लिरिसिस्ट चंद्रबोस ने नाटू-नाटू गाने को लेकर बात की है। उन्होंने अपनी बात बताते हुए कहा कि उन्हें यह गाना बहुत पसंद आया। इस बात की जानकारी गीतकार चंद्रबोस ने एक इंटरव्यू में दिया है, जिन्हें ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रबोस ने कहा कि टॉम क्रूज को नाटू-नाटू गाना काफी पसंद आया है

    गीतकार चंद्रबोस सातवें आसमान पर हैं। उन्हें नाटू-नाटू गाने के लिए ऑस्कर 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह आरआरआर फिल्म का गाना है, जिसका निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था। अब उन्होंने खुलासा किया है कि टॉम क्रूज ने उनसे व्यक्तिगत तौर पर कहा कि उन्हें यह फिल्म और गाना काफी पसंद आया है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि टॉम क्रूज से प्रशंसा मिलने के बाद उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। 

    Mission Impossible Dead Reckoning: पहले पोस्टर पर खतरनाक स्टंट करते दिखे टॉम क्रूज, दीवाने हुए फैंस

    चंद्रबोस ने नाटू-नाटू गाना लिखा है

    चंद्रबोस तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय गीतकार हैं। उन्होंने नाटू-नाटू गाना भी लिखा है, जिसे एमएम कीरावनी ने म्यूजिक दिया था। चंद्रबोस ने साक्षी टीवी को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने नाटू-नाटू को लेकर मिले कॉम्प्लीमेंट्स पर बात की है। सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो रही है। इसमें चंद्रबोस कहते नजर आ रहे हैं, "जब मेरी मुलाकात टॉम क्रूज से हुई। मैं उनसे मिलने गया और मैंने अपना परिचय दिया। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा-  मुझे आरआरआर बहुत पसंद आई और मुझे नाटू-नाटू भी काफी पसंद आया।"

    Bigg Boss OTT Winner दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अनुराग कश्यप से मांगा काम, कहा, "मुझे कोई शर्म नहीं"

    टॉम क्रूज से नाटू-नाटू के बारे में सुनकर काफी खुशी हुई

    चंद्रबोस आगे कहते हैं, "जब मैंने टॉम क्रूज के मुंह से नाटू-नाटू के बारे में सुना तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। मैं बहुत खुश हूं।" क्लिप में वह आगे कहते नजर आ रहे हैं कि फिल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने भी उनकी सराहना की है। उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म उनकी पत्नी ने दो बार देखी है। ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में नाटू-नाटू पर लाइव परफॉर्म भी किया गया था, जहां दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। दीपिका पादुकोण ने इस गाने का इंट्रोडक्शन दिया था। जब भी वह नाटू-नाटू का नाम लेती, लोग खुशी से झूमते नजर आते थे।