Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRR OTT Release Date: इस प्लेटफॉर्म पर जल्द रिलीज हो रही है 'आरआरआर', नोट कर लीजिए ये तारीख

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 12 May 2022 10:34 AM (IST)

    RRR OTT Release Date यह बाहुबली द बिगिनिंग और 2017 के सीक्वल बाहुबली द कन्क्लूजन के बाद राजामौली की लगातार तीसरी ब्लॉकबस्टर है जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है।

    Hero Image
    When, where to watch Ram Charan Jr NTR's film RRR

    नई दिल्ली, जेएनएन। RRR OTT Release Date: राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। जो किसी भी वजह से इसे बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए, या जो फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी का करिश्मा फिर से देखना चाहते हैं उनके लिए एक सुनहरा अवसर आ रहा है। बता दें कि इस तेलुगु पीरियड ड्रामा 'आरआरआर' ने इस साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए, जब जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर, कोविड माहामारी के कारण कई बार टलने के बाद 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरआरआर फिलहाल दुनिया भर में लगभग 1,127 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। तो वही भारत में, ये आमिर खान की दंगल को हराकर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और इसका नेट कलेक्शन 920 करोड़ रुपए है। हालांकि, फिल्म का हिन्दी संस्करण 300 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और थोड़ा पीछे रह गई और इसने 270 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।

    एचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरआरआर डिजिटल रूप से Zee 5 पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 20 मई को अपना OTT डेब्यू करेगी। जहां Zee 5 का प्रीमियर सभी दक्षिण भाषाओं में होगा, वहीं RRR का हिंदी संस्करण नेटफ्लिक्स पर उसी दिन रिलीज होने की उम्मीद है। दरअसल, 20 मई को जूनियर एनटीआर का बर्थडे भी है, तो जाहिर है कि राजामौली उन्हें इस तरह से बर्थडे का तोहफा देना चाहते हैं।

    यह बाहुबली: द बिगिनिंग और 2017 के सीक्वल बाहुबली: द कन्क्लूजन के बाद राजामौली की लगातार तीसरी ब्लॉकबस्टर है, जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है। RRR 20वीं सदी की शुरुआत में दो स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित एक कहानी है। फिल्म में राम चरण और एन टी रामाराव जूनियर ने अल्लूरी सीताराम राजू और कुमराम भीम का किरदार निभाया है।