Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली पर RRR की टीम ने दिया फैंस को तोहफा, बताया कब रिलीज होगा फिल्म का दूसरा गाना

    फिल्म की रिलीज की तारीख का एलान भी कर दिया जा चुका है। अब मेकर्स इस फिल्म के गाने रिलीज कर फैंस को सरप्राइज देने मेंलगे हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने नाटू नाटू की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है।

    By Pratiksha RanawatEdited By: Updated: Sat, 06 Nov 2021 03:27 PM (IST)
    Hero Image
    फिल्म आर आर आर की रिलीज, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। हालांकि फिल्म की रिलीज की तारीख का एलान भी कर दिया जा चुका है। अब मेकर्स इस फिल्म के गाने रिलीज कर फैंस को सरप्राइज देने में लगे हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने 'नाटू नाटू' की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली के मौके पर फिल्म 'आरआरआर' के मेकर्स ने अपने दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है। मेकर्स ने घोषणा कर दी है कि फिल्म का दूसरा गाना जल्द ही रिलीज होगा। इसी के साथ मेकर्स ने बताया है कि ये दूसरा गाना एक अपबीट डांस नंबर होगा। जो 10 नंबर को रिलीज होगा। ये गाना रामचरण और जूनियर एनटीआर के ऊपर फिल्माया गया है। गाने की रिलीज का एलान करते हुए एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है। जिसे देखकर की लगता है कि गाना भी बेहद एक्साइटिंग होगा।

    हाल ही में किुछ दिन पहले ही फिल्म आरआरआर का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर में जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन युद्ध के मैदान में नज़र आए थे। तो वहीं आलिया भट्ट की बस एक झलक दिखाई गई थी। आपको बता दें कि हाल ही में एसएस राजामौली ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया था। राजामौली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर कर बताया था कि फिल्म RRR अब 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। राजामौली ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था जिसमें अजय देवगन, रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट नजर आ रहे हैं।

    वहीं इससे पहले ये फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोविड की वजह से थियेयर खुलने को लेकर असमंजस की स्थिति को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की जनवरी में ही रिलीज करना मुनासिब समझा।