Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Rowdy Rathore' के सीक्वल में नजर नहीं आएंगे अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिली फिल्म

    Rowdy Rathore Sequel Updates राउडी राठौर में नजर आए अभिनेता अक्षय कुमार अब इसके सिक्वल में नजर नहीं आएंगे। हाल ही में खबर आई है कि अब उनकी जगह यह फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिल गई है। वह काफी खुश नजर आ रही है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 12 Apr 2023 04:46 PM (IST)
    Hero Image
    Rowdy Rathore Sequel Updates: अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rowdy Rathore Sequel Updates: अक्षय कुमार का फेमस डायलॉग 'डोंट एंग्री मी' तो आपको याद होगा। यह अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर का डायलॉग था। यह फिल्म 2012 में आई थी। इसे काफी पसंद किया गया था। यह एसएस राजामौली की फिल्म विक्रमाकुडू की रीमेक थी, जिसमें अक्षय कुमार नजर आए थे। यह उनका पसंदीदा रोल भी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार राउडी राठौर के सीक्वल में नजर नहीं आएंगे

    अब अक्षय कुमार राउडी राठौर के सीक्वल में नजर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि फिल्म के निर्माता शबीना खान और संजय लीला भंसाली सीक्वल पर काम कर रहे हैं। दोनों फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने अक्षय कुमार के बिना फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। इसमें अक्षय कुमार की जगह अब सिद्धार्थ मल्होत्रा राउडी पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे। वह फिल्म में गुंडों से हाथापाई करते नजर आएंगे।

    राउडी राठौर में अक्षय कुमार के नहीं होने की खबर से फैंस हुए निराश

    फिल्म राउडी राठौर को बिना अक्षय कुमार के इमेजिन करना, फैंस के लिए काफी कठिन है लेकिन अक्षय कुमार इस फिल्म में काम नहीं करना चाहते हैं। वहीं, अक्षय की जगह आए सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने हाल ही में कियारा आडवाणी से शादी की है। दोनों की लव मैरिज है। दोनों ने कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई है।

    लीडिंग लेडी की भूमिका के लिए कियारा आडवाणी के नाम की चर्चा है

    राउडी राठौर 2 में लीडिंग लेडी की भूमिका के लिए कियारा आडवाणी के नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।अनीस बज्मी राउडी राठौर के सीक्वल का निर्देशन करेंगे। वे कई कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं। इसके पहले राउडी राठौर का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया था, जिनका निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ कई चीजों को लेकर विवाद भी हो गया था। अब सभी फिल्म को लेकर उत्साहित हैं।

    अक्षय कुमार जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाले है

    अभिनेता अक्षय कुमार जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाले है। उनकी हाल ही में, कई फिल्में फ्लॉप भी हुई है। वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके है। इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते है। वह एक्शन के अलावा कॉमेडी फिल्में करने के लिए फेमस है।