Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiya 3: इस दिन लौटेंगे रूह बाबा, कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 की अनाउंस

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 08:45 PM (IST)

    कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 की सक्सेस अब भी उनके फैंस को याद है। अब इसके अगले पार्ट का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। कार्तिक आर्यन ने अब अपनी पोस्ट से उनके फैंस के इंतजार को खत्म कर दिया है।

    Hero Image
    Rooh Baba will return on this day, Kartik Aryan announces Bhool Bhulaiyaa 3, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kartik Aaryan: भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इसके अगले पार्ट का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अपने फैंस के इस इंतजार को कार्तिक आर्यन ने इसके अगला पार्ट की अनाउंसमेंट के साथ खत्म कर दिया। हाल ही में कार्तिक ने अपना एक वीडियो शेयर कर रूह बाबा के अगले प्रोजेक्ट की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुह बाबा बनकर लौटेंगे कार्तिक आर्यन

    कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर भूल भूलैया 3 के वापस आने की जानकारी दी। इस वीडियो में कार्तिक रुह बाबा की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। वीडियो में कार्तिक कहते नजर आ रहे हैं, 'क्या लगा? कहानी खत्म हो गई? दरवाजे तो बंद होते हैं ताकी एक बार फिर से खुल सकें। मैं आत्माओं से सिर्फ बात नहीं करता, आत्माएं मेरे अंदर आ भी जाती हैं।' इसके बाद डरावनी हंसी के बाद ये वीडियो खत्म हो जाता है। साथ ही बैकग्राउंड में भूल भूलैया का टाइटल ट्रैक बजता सुनाई दे रहा है। इस पोस्ट के कैप्शन में कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'रुह बाबा रिटर्न, दिवाली 2024, भूल भुलैया 3।'

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    फैंस ने किया रिएक्ट

    कार्तिक के इस अनाउंसमेंट के बाद काफी समय से इसका इंतजार कर रहे फैंस काफी खुश हैं। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'हे भगवान, इसने मेरा दिन बना दिया, फाइनली BB3 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई।' एक अन्य ने लिखा, 'सर इस बार तो बॉक्स ऑफिस की दिवाली रुह बाबा के साथ मनाएंगे।'

    भूषण कुमार करेंगे प्रोड्यूस

    भूल भूलैया 3 को भूषण कुमार प्रोड्यूसर करेंगे। इस फिल्म को अनीज बाज्मी डायरेक्ट करेंगे। वहींं, फिल्म की बात करें तो ये फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होगी।

    कार्तिक आर्यन वर्क फ्रंट

    कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो भूल भूलैया 3 के अलावा वो हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनने वाली कैप्टन इंडिया में नजर आएंगे। वहीं, इसके अलावा वो सत्य प्रेम की कथा में कियारा आडवाणी के अपोजिट नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास कबीर खान का अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी है।

    यह भी पढ़ें: Entertainment Top News 1 March: अमिताभ बच्चन ने अनाउंस किया अगला प्रोजेक्ट, ज्विगाटो का ट्रेलर हुआ रिलीज...

    यह भी पढ़ें: Sharmila Tagore को सामने देख जब सिमरन की हो गयी थी बोलती बंद, 'गुलमोहर' में निभा रहीं बहू का किरदार