Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नरक हो गई थी जिंदगी...'Ronit Roy ने क्यों शुरू की सिक्योरिटी एजेंसी, आज बड़े-बड़े एक्टर्स को देते हैं सुरक्षा

    रोनित रॉय (Ronit Roy) ने जान तेरे नाम फिल्म से इंडस्ट्री में अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि इसके बाद उन्हें कोई अच्छी फिल्म नहीं मिली और उनका करियर डूब गया। रोनित को शराब की लत लग गई और वो डिप्रेशन का शिकार हो गए। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने इस बुरे दौर के बारे में बात की।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 02 Apr 2025 07:41 PM (IST)
    Hero Image
    रोनित रॉय चलाते हैं सिक्योरिटी एजेंसी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर टीवी शो कसौटी जिंदगी की से मशहूर हुए एक्टर रोनित रॉय आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हालांकि,इंडस्ट्री में अभिनेता के लिए चीजें इतनी आसान नहीं थीं। उन्हें शुरुआत में शराब की लत और गरीबी से जूझना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीबी और नौकरी के अवसरों की कमी से जूझते हुए,उन्होंने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसी मशहूर हस्तियों को सिक्योरिटी देने के लिए एक सिक्योरिटी एजेंसी की शुरुआत की। पॉडकास्ट रेडकार्पेट को दिए इंटरव्यू में रोनित ने इस बारे में बात की।

    रोनित रॉय को नहीं मिल रहा था काम

    बातचीत के दौरान, जब रोनित ने पूछा गया कि उन्हें सुरक्षा एजेंसी शुरू करने के लिए किस चीज ने प्रेरित किया तो उन्होंने कहा, "मैं एक ईमानदार किस्म का आदमी हूं, मैं आपको केवल यह बता सकता हूं कि यह कैसे था। यह भूख, गरीबी का नतीजा था। मैंने अपने जीवन में जो भी बड़ा कदम उठाया है, वह हताशा, निराशा और गरीबी से निकला है। एक समय ऐसा भी था जब मेरी पहली फिल्म सिल्वर जुबली थी और उसके बाद मुझे कोई काम नहीं मिला। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ। मैं निराश हो गया। मुझे कोई काम नहीं मिला। मैं बहुत डरा हुआ था। मुझे किराया देना था, मुझे खुद का पेट भरना था। बिना पैसे के आप क्या करेंगे? इसलिए मैंने गलत फिल्में साइन कीं और वे फ्लॉप हो गईं। फिर मैं फिर से शुरुआती स्थिति में आ गया और मेरे पास कोई काम नहीं था।”

    यह भी पढ़ें: इस खलनायक को मिली Saif Ali Khan की सुरक्षा की जिम्मेदारी! जानलेवा हमले के बदली एक्टर की सिक्योरिटी टीम

    शराब पीने लगे थे रोनित

    रोनित ने आगे कहा, 'मैं फिर से शुरुआत करने की स्थिति में आ गया था। मेरे पास कोई काम नहीं था। फ्रस्ट्रेशन में मैं शराब पीने लगा था, सब बिगड़ गया था। मेरी जिंदगी नरक बन गई थी। मेरे पास खाने के पैसे नहीं थे लेकिन शराब लगातार आ रही थी।'

    दोस्त ने दी रोनित को सलाह

    दोस्त कहने लगे कि ये खत्म हो गया है। मुझे काम नहीं मिल रहा था। लेकिन मेरे फेस की ब्रांड वैल्यू थी। एक दोस्त ने कहा कि अपना नाम यूज कर और सिक्योरिटी बिजनेस कर। उसकी सिक्योरिटी एजेंसी थी। मैं उसके ऑफिस जाता था, काम समझने और ट्रेनिंग लेने। यहीं से इसकी शुरुआत हुई।

    यह भी पढ़ें: 'मेरे हाथों डिलीवरी ब्वॉय मरते-मरते बचा...' आखिर क्यों सातवें आसमान पर पहुंचा Ronit Roy का गुस्सा