Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Shetty ने इंडस्ट्री के युवा अभिनेताओं को दी सलाह? कहा- युवाओं को करनी चाहिए ये खास फिल्में

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 02:25 PM (IST)

    Rohit Shetty advice to young actors रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने इंडस्ट्री के युवा अभिनेताओं को मल्टी स्टारर वाली फिल्में करने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने फिल्मनिर्माताओं को लेकर भी चौंकाने वाली बात कही है।

    Hero Image
    Rohit Shetty give advice to young actors of industry.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Rohit Shetty Advice to young Actor: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में फिल्मों में अजीबोगरीब एक्शन के लिए जाने जाते हैं। जिसमें सिंघम, सिंबा जैसी फिल्में शामिल हैं। अब निर्देशक ने दो हीरो वाली फिल्मों को लेकर अपना बयान दिया और फिल्मनिर्माताओँ को सलाह भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पिंकविला को एक इंटरव्यू में मल्टी स्टारर फिल्म को लेकर बात करते हुए, अपनी पिछली फिल्म सूर्यवंशी का उदाहरण देते हुए बताया। अजय देवगन और अक्षय कुमार उस दौर से आते हैं जहां निर्माता मल्टी स्टारर फिल्में बनाने में विश्वास रखते थे। इस फिल्म में रणवीर को विश्वास था कि मैं उन्हें सही तरीके से लोगों के आगे पेश करूंगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

    उन्होंने आगे इंडस्ट्री में आ रहे युवा एक्टर्स को दो हीरो वाली फिल्म करने की सलाह देते हुए कहा, मुझे इस तरह की फिल्में बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन युवा लोगों को अपने निर्माताओं से बात करनी चाहिए और दो हीरो वाली फिल्मों पर काम शुरू करना चाहिए। उन्हें अपने कंफर्ट जोन के मुद्दे को पीछे छोड़ देना चाहिए। आगर ऐसी फिल्म नहीं बनतीं तो निर्माताओं को बड़े पैमाने पर फिल्मों का निर्माण करना मुश्किल हो जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

    जानकारी के मुताबिक, इन दिनों रोहित शेट्टी अपनी आगामी फिल्म सर्कस की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस फिल्म बॉलीवुड के सुपर एनर्जेटिक अभिनेता रणवीर सिंह और वरुण शर्मा नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जैक्लीन फर्नांडिस भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

    ये फिल्म गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म अंगूर का रीमेक बताई जा रही है। फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके अलावा वो अपनी एक धामकेदार कॉप फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और फिटनेस फ्रिक शिल्पा शेट्टी नजर आने वाली हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

    कर चुके हैं इन मल्टी स्टारर फिल्म का निर्माण

    आपको बता दें, खुद कई मल्टी स्टारर फिल्म का निर्माण कर चुके हैं, जिसमें गोलमाल फ्रेंचाइजी, दिलवाले, जामीन, ऑल द बेस्ट जैसी फिल्में शामिल हैं। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिपॉन्स मिला था।