Jaya Bachchan ने RARKPK के सेट पर किया था सबकी नाक में दम, करण जौहर को भी नहीं बख्शा, अंजलि आनंद ने खोली पोली
Rocky aur Rani kii prem kahaani Actress Anjali Anand जया बच्चन लंबे वक्त बाद इन दिनों बड़े पर्दे पर नजर आ रही हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थिएटर्स में दर्शकों को पसंद आ रही है। इस बीच अब जया बच्चन के साथ फिल्म में नजर आ रही अंजलि आनंद ने उन्हें लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Rocky aur Rani kii prem kahaani Actress Anjali Anand: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। दर्शकों को करण जौहर की फैमिली ड्रामा फिल्म पसंद आ रही है। वहीं, अब RARKPK एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर बात की। इनमें सबसे हैरान करने वाला खुलासा उन्होंने जया बच्चन को लेकर किया।
अंजलि आनंद ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह की बहन गायत्री रंधावा का किरदार निभाया है। फिल्म में उन्होंने जया बच्चन को लेकर कहा कि वो सेट सबसे मस्तीखोर शख्स थीं। फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में अंजलि आनंद ने ये भी बताया कि जया शूटिंग के दौरान खूब मस्ती करती थीं। यहां तक कि वो करण जौहर को भी नहीं बख्शती थीं।
सेट पर ऐसी थीं जया बच्चन
दरअसल, जया बच्चन मीडिया में अपने सख्त रवैये के लिए जानी जाती हैं। हालंकि, अंजलि आनंद ने उन्हें उनकी पब्लिक इमेज से एकदम अलग बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि जया सेट पर बिल्कुल किसी बदमाश बच्चे की तरह थी। उन्होंने ये भी बताया कि जया जी फोटोज के लिए बिल्कुल मना नहीं करतीं।
सबको खिलाती हैं खाना
अजंलि आनंद ने इंटरव्यू की शुरुआत में कहा कि जया बच्चन पिक्चर्स के लिए बिल्कुल मना करती और उनके पास एक्ट्रेस के साथ ली गई कई सारी तस्वीरें हैं। वो कमाल की हैं और बहुत फनी हैं। अंजलि ने ये भी बताया कि जया बच्चन सेट पर सबको खाना खिलाती थीं। वो रणवीर और उनके लिए वो सब बनावकर लाती थीं, जो उन्हें खाने का मन होता था।
करण जौहर का उड़ाती हैं मजाक
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट पर जया बच्चन के बिहेवियर के बारे में बताते हुए अंजलि आनंद ने कहा कि वो सेट पर खूब मस्ती करती थीं। कई बार तो करण जौहर का ही मजाक उड़ा देती थीं। अंजलि ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार जया बच्चन ने करण जौहर से कहा कि तुम पाम ट्री बनकर क्यों घूम रहे हो, क्योंकि उनके ट्रीशर्ट पर पाम ट्री बना हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।