RRKPK Collection: नहीं थम रही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई की रफ्तार, 15वें दिन कमा डाले इतने करोड़
RRKPK Box Office Collection रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का जादू अब भी दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। रिलीज के 15 दिन बाद भी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बीच इस फिल्म के कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े सामने आए हैं जिसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
नई दिल्ली जेएनएन: निर्माता करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इस साल की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हो गई है। दमदार फैमिली ड्रामा इस मूवी ने फैंस के दिलों का आसानी से जीत लिया है, जिसके चलते रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर रोज आगे बढ़ रहा है। इस बीच शनिवार को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के 15वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं।
15वें दिन 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने किया इतना कलेक्शन
रिलीज 15 दिन बाद भी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को सिनेमाघरों में ठीक-ठीक संख्या में दर्शक मिल रहे हैं। आलम ये है कि रणवीर और आलिया की इस फिल्म का कलेक्शन भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। गौर करें इस मूवी के 15वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो रिपोर्ट्स के अनुसार करण जौहर के धर्मा प्रोडेक्शन तले बनी इस फिल्म ने 15वें दिन 2.35 करोड़ का शानदार कारोबार किया है।
दरअसल फिल्म की कमाई के इन आंकड़ों की तारीफ इसलिए भी की जा रही है, क्योंकि गदर 2 और ओमएमजी 2 जैसी बड़ी फिल्मों के रिलीज के बाद भी फैंस रणवीर सिंह की इस मूवी को नहीं भूल रहे हैं। इस कलेक्शन के साथ ही अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 123.13 करोड़ हो गई है।
पहले तीन दिन में इस फिल्म ने की बंपर कमाई
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक हिट फिल्म साबित होगी, इसका अनुमान फिल्म के पहले तीन दिन की कमाई के आंकड़ों से आसानी से लग गया था। रिलीज के पहले तीन दिन में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस मूवी ने क्रमश: 11.10, 16.5 और 18.75 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया, जिसके चलते ओपनिंग वीकेंड पर करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कुल कमाई 45.90 रही। इसके बाज पहले सप्ताह तक इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा 73.33 और दूसरे वीक में 120.78 करोड़ के पार पहुंच गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।