Rocketry Trailer: 'किसी को बर्बाद करना हो तो एलान कर दो वो देशद्रोही है', ज़बरदस्त है माधवन की डायरेक्टोरियल डेब्यू फ़िल्म का ट्रेलर
रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट बायोग्राफिकल ड्रामा फ़िल्म है जो रॉकेट साइंटिस्ट और इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर नाम्बी नारायणन की कहानी है। नाम्बी पर दूसरे देशों के लिए जासूसी करने के आरोप लगे थे जिसके चलते उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था।

नई दिल्ली, जेएनएन। पहले टीवी और फिर 'रहना है तेरे दिल में', 'रंग दे बसंती' और '3 ईडियट्स' जैसी फ़िल्मों से गुज़रते हुए आर माधवन ने फ़िल्म इंडस्ट्री में लम्बा सफ़र तय कर लिया है। कुछ बेहतरीन दक्षिण भारतीय पड़ावों पर भी उनका नाम लिखा है और अब माधवन का फ़िल्मी सफ़र एक बेहद अहम मोड़ पर पहुंच गया है। 'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' के साथ माधवन निर्देशक बन गये हैं। गुरुवार को उनकी निर्देशकीय पारी की पहली फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो उनके इस नये रूप और रंग को जमकर तारीफ़ें मिलीं।
'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' पांच भाषाओं हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज़ की जाएगी। पांचों भाषाओं के ट्रेलर माधवन ने एक साथ ट्विटर पर शेयर किये हैं। 'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' बायोग्राफिकल ड्रामा फ़िल्म है, जो रॉकेट साइंटिस्ट और इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर नाम्बी नारायणन की कहानी है। नाम्बी पर दूसरे देशों के लिए जासूसी करने के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था। 1996 में सीबीआई ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया और 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने नाम्बी नारायणन को 'नॉट गिल्टी' करार दिया था। 2019 में उन्हें पद्म भूषण जैसे नागरिक सम्मान से नवाज़ा गया था।
@ActorMadhavan @NambiNOfficial @vijaymoolan #Rocketrythefilm. Hindihttps://t.co/jBaLjy0BVD" rel="nofollow
Englishhttps://t.co/UK43E6sbDC" rel="nofollow
Tamilhttps://t.co/hCJzW0NYRC" rel="nofollow
Teluguhttps://t.co/JI0T5QOUT4" rel="nofollow
Kannada https://t.co/IC7Z5s3Zwy" rel="nofollow pic.twitter.com/Cr1rPbPepx
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 1, 2021
नाम्बी नारायणन के किरदार में माधवन ने बेहतरीन काम किया है। फ़िल्म कई कालखंडों का सफ़र तय करेगी। समय के हिसाब से माधवन के किरदार में बदलाव नज़र आते हैं। सिमरन ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है।
शाह रुख़ ख़ान का कैमियो
हिंदी ट्रेलर शुरू होते ही शाह रुख़ ख़ान की झलक चौंकाती है। हालांकि, वो सिर्फ़ कैमियो कर रहे हैं। शाह रुख़, नाम्बी नारायणन बने आर माधवन का इंटरव्यू लेते नज़र आते हैं। फ़िल्म इसी साल गर्मियों में रिलीज़ होगी, यानी पठान से पहले दर्शक शाह रुख़ को इस फ़िल्म में देख लेंगे।
अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने की तारीफ़
ट्रेलर को सोशल मीडिया में काफ़ी पसंद किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनोट, महेश बाबू समेत कई सेलेब्स ने ट्रेलर की जमकर तारीफ़ की है।
T 3860 - All the very best Maddy .. 🤗🙏🌹 pic.twitter.com/U6J2mD3uFF
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 1, 2021
Maddy! You maverick... trust you to pick such an intriguing subject to produce, write, direct and act in! ‘Rocketry’ looks amazing... all the very best my friend. https://t.co/3mTfho05f3" rel="nofollow@ActorMadhavan @NambiNOfficial @TricolourFilm @VijayMoolan#RocketryTheFilm pic.twitter.com/IM2XmRKBnv
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 1, 2021
Congratulations @ActorMadhavan on your debut as a writer director.... #RocketryTheNambiEffect looks very good 😘 https://t.co/YWdW818ABU" rel="nofollow
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 1, 2021
अमिताभ ने ट्रेलर ट्वीट करके लिखा- बहुत बधाई मैडी। वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- मैडी। तुम शानदार हो। इतना गहरा विषय लिखने, प्रोड्यूस करने और निर्देशित करने ज़बरदस्त है। वहीं, कंगना ने माधवन को डायरेक्टोरियल डेब्यू के लिए बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।