Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood News: रिया और एकता फिर संग मिलकर बनाएंगे 'Veere Di Wedding 2', इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 06:00 AM (IST)

    Bollywood News करीना कपूर सोनम कपूर शिखा तल्सानिया और स्वरा भास्कर अभिनीत इस फिल्म को अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने निर्माता एकता कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था। अब रिया और एकता इसकी सीक्वल वीरे दी वेडिंग 2 के साथ भी तैयार हैं। सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार एकता और रिया दोनों ही वीरे दी वेडिंग को अपने लिए विशेष फिल्म मानते हैं।

    Hero Image
    Bollywood News: रिया और एकता फिर संग मिलकर बनाएंगे 'Veere Di Wedding 2'

    लोकप्रिय और हिट रही फिल्मों की कहानी को सीक्वल के तौर पर आगे बढ़ाने और उनकी लोकप्रियता का फायदे उठाने का चलन इन दिनों हिंदी सिनेमा में जोरों पर है। आगामी सीक्वल फिल्मों की सूची में अब साल 2018 में प्रदर्शित फिल्म वीरे दी वेडिंग का नाम भी जुड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर, सोनम कपूर, शिखा तल्सानिया और स्वरा भास्कर अभिनीत इस फिल्म को अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने निर्माता एकता कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था। अब रिया और एकता इसकी सीक्वल वीरे दी वेडिंग 2 के साथ भी तैयार हैं।

    सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, एकता और रिया दोनों ही वीरे दी वेडिंग को अपने लिए विशेष फिल्म मानते हैं। इस फिल्म की सीक्वल को लेकर उन्होंने अपनी योजनाएं पहले से ही तय कर ली है। सीक्वल के लिए कहानी और पात्र तय कर लिए गए हैं। हालांकि, अभी इसकी पटकथा लेखन पर काम चल रहा है।

    फिल्म का अंतिम ड्राफ्ट आगामी कुछ महीनों में तैयार हो जाएगा। जिसके बाद इसकी कास्टिंग और शेड्यूलिंग से जुड़ी चीजों पर काम होगा। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो अगले साल से इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो सकती है।’ अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सोनम यह फिल्म कैसे करती हैं? क्योंकि हाल ही में उन्होंने घोषणा किया कि अब वह साल में सिर्फ दो और परिवार के साथ देखने लायक फिल्में ही करेंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner