Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rituraj Singh Death: इरफान खान-आर माधवन संग खूब जमी थी ऋतुराज की जोड़ी, बन चुके हैं वरुण धवन के 'खडूस' पिता

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 12:59 PM (IST)

    Rituraj Singh Death with cardiac arrest ये रिश्ता क्या कहलाता है से लेकर अनुपमा और कुटुंब लोकप्रिय टीवी शोज से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले ऋतुराज सिंह ने 59 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। ऋतुराज सिंह ने ने अपने अभिनय की छाप सिर्फ टीवी में नहीं छोड़ी बल्कि बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में भी उन्होंने खूब नाम कमाया।

    Hero Image
    Rituraj Singh Death: टीवी के अलावा ऋतुराज ने बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में कमाया नाम / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rituraj Singh Death: मनोरंजन की दुनिया से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। 59 साल की उम्र में अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। उनके अचानक निधन की खबर ने फैंस और उनके सह-कलाकारों को शॉक कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतुराज सिंह का पिछले कुछ समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतुराज सिंह का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। 23 मई 1964 में जन्मे ऋतुराज सिंह इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम थे।

    उन्होंने सिर्फ टेलीविजन शोज के जरिये फैंस के दिलों पर राज नहीं किया, बल्कि बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में भी उनकी एक अच्छी पकड़ रही है। चलिए एक नजर डालते हैं उनके फिल्मी सफर पर।

    कहां हुआ था ऋतुराज सिंह का जन्म?

    ऋतुराज सिंह का जन्म 23 मई 1964 में कोटा, राजस्थान में हुआ था। वह सिसोदिया राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते थे। राजस्थान में जन्मे ऋतुराज ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली से की, उसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका चले गए।

    यह भी पढ़ें: Rituraj Singh Death: ‘अनुपमा’ एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, 59 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

    साल 1993 में ऋतुराज सिंह मुंबई में ही सेटल हो गए। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप के साथ दिल्ली में ही बतौर थिएटर आर्टिस्ट 12 साल तक काम किया।

    1989 में इस टीवी शो से ऋतुराज ने की थी अपनी शुरुआत

    ऋतुराज सिंह ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन कलाकार के तौर पर की थी। 1989 में उन्होंने टीवी शो 'इन विच एनी गिव्स इट दोस वंस से अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'तोल-मोल के बोल'शो में बतौर होस्ट काम किया। इसके बाद 1993 में उन्होंने टीवी शो 'बनेगी अपनी बात' में काम किया।

    इस शो में ऋतुराज की जोड़ी दिग्गज अभिनेता इरफान खान और आर माधवन और वरुण बडोला जैसे सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया। टेलीविजन में ऋतुराज की पकड़ काफी मजबूत रही है।

    उन्होंने इन शोज के अलावा घर एक मंदिर, कुटुंब, कहानी घर-घर की, CID, अदालत, हिटलर दीदी, दिया और बाती हम, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे टॉप टीवी शोज में अलग-अलग किरदार निभाए। साल 2023 में उन्होंने राजन शाही का शो 'अनुपमा' ज्वाइन किया था। इस शो में वह 'यशपाल' का किरदार अदा कर रहे थे।

    वरुण धवन के पिता बनकर स्क्रीन पर छाए थे ऋतुराज सिंह

    ऋतुराज सिंह को टीवी पर पहचान मिलने में उतनी मुश्किलें नहीं आई, जितनी बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाने में उन्हें लगी। साल 1992 में बॉलीवुड में फिल्म 'मिस बैटीस चिल्ड्रन से कदम रखने वाले ऋतुराज ने जॉन अब्राहम से लेकर अरशद वारसी और वरुण धवन सहित कई कलाकारों के साथ काम किया। साल 2010 में उन्होंने अरशद वारसी और बमन ईरानी के साथ फिल्म 'हम तुम और घोस्ट' में काम किया ।

    इसके बाद लगभग 6 साल तक बॉलीवुड से दूरी बनाई। साल 2017 में ऋतुराज ने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में काम किया, जिसमें उन्होंने वरुण धवन के खडूस पिता का किरदार अदा किया था। ऋतुराज ने इसके अलावा सत्यमेव जयते 2 में भी जॉन के साथ काम किया। ऋतुराज सिंह की लास्ट रिलीज फिल्म 'यारियां-2' थी।

    रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स में भी निभाया था ये किरदार

    बॉलीवुड और टेलीविजन के अलावा वेटरन एक्टर ऋतुराज सिंह ने ओटीटी की दुनिया में भी अपनी पकड़ काफी मजबूती से बनाई थी। साल 2017 से ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'द टेस्ट केस' से शुरुआत करने वाले ऋतुराज ने विक्रांत मैसी के साथ 'क्रिमिनल जस्टिस' में भी अपने अभिनय का दम दिखाया।

    इसके अलावा उन्होंने कई सुपरहिट सीरीज में काम किया, जिसमें कुणाल खेमू की 'अभय', बंदिश बैंडिट्स', नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड, अमेजन प्राइम वीडियो की 'मेड इन हेवन' में भी काम किया था। ऋतुराज हाल ही में रोहित शेट्टी की डेब्यू सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में 'रफीक' के पावरफुल किरदार में नजर आए थे।

    यह भी पढ़ें: Rituraj Singh के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, सोनू सूद से मनोज वाजपेयी तक, इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि