रितुपर्णा सेनगुप्ता का एयरपोर्ट पर हुई परेशानी पर छलका दर्द, एयरलाइन के व्यवहार को बताया निराशाजनक
रितुपर्णा सेनगुप्ता को आज 29 मार्च को कोलकाता से अहमदाबाद के लिए शूटिंग के सिलसिले में जाना था। लेकिन कोलकाता एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंचने पर भी उन्हें प्लेन में चढंने नहीं दिया। यहां तक कि उन्होंने 40 मिनट तक कर्मचारियों से प्लेन में चढ़ने का अनुरोध भी किया।

नई दिल्ली, जेएनएन। सेलिब्रिटीज का एयरपोर्ट ऑथॉरिटी द्वारा रोके जाने और सेक्योरिटी चेकिंग के लिए दुर्व्यवहार किए जाने की खबरे अक्सर सामने आती हैं। कुछ दिनों पहले सुधा चंद्रन ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर कर एयरपोर्ट पर सालों से उनकों होने वाली परेशानी के बारे में बताया था। अब हिंदी और बांगला की मशहूर एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता ने भी ऐसा ही एक घटना को शेयर किया है।
रितुपर्णा सेनगुप्ता को आज 29 मार्च को कोलकाता से अहमदाबाद के लिए शूटिंग के सिलसिले में जाना था। लेकिन कोलकाता एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंचने पर भी उन्हें प्लेन में चढंने नहीं दिया। यहां तक कि उन्होंने 40 मिनट तक कर्मचारियों से प्लेन में चढ़ने का अनुरोध भी किया, लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी गई और एयरलाइन कंपनी की लापरवाही के कारण उनकी पूरी योजना खराब हो गई। रितुपर्णा ने इस इंसीडेंट का एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने अपनी फ्लाइट की टिकट भी शेयर की।
View this post on Instagram
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने बताया, “मुझे अहमदाबाद की उड़ान 6E 271 के गेट नंबर 19 पर सुबह 4.55 बजे बोर्ड करना था। मैं सुबह 5.10 से 5.12 के बीच पहुंची और मुझे बताया गया कि बोर्डिंग गेट बहुत पहले बंद हो गया है। मैं इस एयरलाइन पर एक उत्साही यात्री हूं। आज, मैं निराश हूं क्योकि मेरी किसी भी गलती के बिना मुझे उस फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया, जो मेरे लिए बहुत जरूरी थी क्योंकि मुझे मुली में अपने शूटिंग शेड्यूल पर समय से पहुंचना था, जो अहमदाबाद से 3 घंटे की ड्राइव पर है। अगर मुझसे मेरी पंक्चुएलटी पर सवाल किया जाए! तो मैं 25 मिनट पहले गेट पर आ गई थी।"
रितुपर्णा ने एयरलाइन पर आरोप लगाते हुए आगे कहा," उन्होंने मेरा सारा कीमती समय मुझे मना करने और कुछ फर्जी फोन कॉल करने में बर्बाद कर दिया ... मैं कर्मचारियों और विमानन प्रणाली के अत्याचारी व्यवहार से पूरी तरह से स्तब्ध हूं, जहां उन्होंने एक भी नहीं सुनी और कुछ कॉल किए जो निरर्थक थे और सबसे दिलचस्प पार्ट यह है कि उन्होंने कहा कि उन्होंने मेरे नाम की घोषणा की और मुझे फोन किया। लेकिन मेरे फोन पर एक भी मिस्ड कॉल नहीं है …हालांकि मैंने उन्हें अपनी इमर्जेंसी के बारे में बताया था, लेकिन वे बहरे बन कर खड़े रहे, जबकि फ्लाइट अभी भी खड़ी थी और मैं गतिविधियों को होते हुए देख सकती थी।"
बता दें कि कुछ दिनों पहले सुधा चंद्रन ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि जब भी ट्रैवल करती हैं तो उनको एयरपोर्ट पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चेक इन दौरान एटरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें रोक लेते हैं और अभिनेत्री सुधा चंद्रन के आर्टिफिशियल लिंब को उतारने के लिए कहते हैं ताकि वो उसे चेक कर सकें। एक सड़क हादसे में सुधा चंद्रन का पैर कट गया था, जिसके बाद वो आर्टिफिशियल लिंब के सहारे चलती हैं। इसी की वजह से हर बार उनको एयरपोर्ट पर इसे निकालकर चेक कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।