कौन है Mirai की खूबसूरत साध्वी विभा? 'सैयारा' की वाणी से हो रही एक्ट्रेस की तुलना
Mirai 2024 में हनुमान जैसी ब्लॉबस्टर फिल्म देने वाले तेजा सज्जा एक और माइथोलॉजिकल थ्रिलर मराई लेकर आए हैं जो 12 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म देखने के बाद दर्शक तेजा सज्जा की एक्टिंग और वीएफएक्स की तारीफ तो कर ही रहे हैं इसके साथ ही फिल्म में साध्वी विभा बनी ऋतिका नायक भी सबका ध्यान आकर्षित कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ एक्टर तेजा सज्जा ने पिछले साल माइथोलॉजिकल फिल्म हनुमान के लिए खूब तारीफ बटोरी थीं और अब वे इस साल एक माइथोलॉजिकल मिराई लेकर आए हैं। मिराई 12 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है और इसने भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। क्रिटीक्स और दर्शकों ने इसकी कहानी के साथ ही इसके शानदार वीएफएक्स के लिए इसे खूब सराहा है। वहीं फिल्म में एक और चीज ने सबका ध्यान खींचा वो है साध्वी का किरदार निभाने वाली विभा जिसे ऋतिका नायक ने निभाया है।
कौन हैं ऋतिका नायक?
ऋतिका एक दिल्ली के मीडिल क्लास परिवार से आती हैं वे पढ़ाई में अच्छी थी लेकिन उनकी दिलचस्पी क्रिएटीव फील्ड में थी। उन्होंने 2020 में मिस डीवा कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और फाइनलिस्ट बनकर उभरी। मॉडलिंग करते हुए उन्हें टॉलीवुड में एक्टिंग करने का मौका मिला और 2022 में तेलुगु फिल्म अशोका नवाम लो अर्जुना कल्याणनम से अपने करियर की शुरुआत की।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
इसके बाद उन्हें 2023 की फिल्म हाय नन्ना में देखा गया जिसमें उन्होंने मृणाल ठाकुर के साथ काम किया और अब वे मिराई में नजर आ रही हैं। मिराई में उन्होंने एक रहस्यमयी किरदार निभाया है जिसमें वे एक साध्वी बनती हैं और हिमालय की वादियों में रहती है। फिल्म में ऋतिका की स्क्रीन प्रेजेंस को खूब सराहना मिल रही है।
ये एक्ट्रेसेस हैं ऋतिका की प्रेरणा
ऋतिका एक आउटसाइडर हैं और फिल्म इंडस्ट्री से उनका कोई ताल्लुक नहीं था। ऋतिका ने खुद के दम पर इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा उनकी इंस्पिरेशन हैं उनका संघर्ष और सफलता उनको अपने सपनों का पीछा करने की ताकत देती हैं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मिराई में ऋतिका ने तेजा सज्जा, मंचू मनोज, जगपति बाबू और श्रिया सरन जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की है। मिराई 12 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और क्रिटीक्स-दर्शकों से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। मिराई एक योद्धा की कहानी है जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की सुरक्षा का कार्य सौंपा गया है जो किसी भी मनुष्य को देवता में परिवर्तित कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।