Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ved Teaser: अधूरे प्यार की कहानी है रितेश देशमुख की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'वेड', रिलीज हुआ टीजर

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 03:31 PM (IST)

    Riteish Deshmukh Releases His Directorial Debut Film Ved Teaser रितेश देशमुख अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म वेड को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। दिवाली के मौके पर एक्टर ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। अब उन्होंने वेड का टीजर जारी किया है।

    Hero Image
    Riteish Deshmukh Releases His Directorial Debut Film Ved Teaser, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Riteish Deshmukh Releases His Directorial Debut Film Ved Teaser: एक्टर रितेश देशमुख एक्टिंग के बाद अब फिल्म डायरेक्शन की फील्ड में कदम रखने वाले हैं। दिवाली के मौके पर उन्होंने अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म वेड की जानकारी साझा की थी और फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया था। अब उन्होंने 24 नवंबर को वेड का टीजर जारी किया है। फिल्म में फीमेल लीड के किरदार में एक्ट्रेस जिनिलिया डिसूजा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 सालों बाद दिखेगी रितेश और जिनिलिया की जोड़ी

    रितेश देशमुख वेड को डायरेक्ट करने के साथ-साथ फिल्म में एक्टिंग भी कर रहे हैं और जिनिलिया डिसूजा के अपोजिट नजर आएंगे। वेड के साथ दोनों 10 सालों बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। आखिरी बार जिनिलिया और रितेश फिल्म तेरे नाल लव हो गया में नजर आए थे। वेड की रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होगी।

    अधूरे प्यार की कहानी है वेड

    वेड के टीजर में रितेश देशमुख इंटेंस रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी अधूरे प्यारे के किस्से के इर्द-गिर्द बुनी गई है। टीजर में रितेश प्यार मिलने की खुशी और उसके अधूरे रह जाने के बाद मिलने वाले अकेलेपन के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। जिनिलिया डिसूजा की बात करें तो वेड में वह बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं, लेकिन इंप्रेसिव लग रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

    मराठी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहीं जिनिलिया

    वेड के साथ जिनिलिया डिसूजा हिंदी के बाद अब मराठी फिल्मों में भी एंट्री करने जा रही है, यह उनकी मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म है। फिल्म की घोषणा करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर एक खूबसूरत नोट शेयर किया था। एक्ट्रेस ने लिखा था, “मैं महाराष्ट्र मे पैदा हुई थी। एक्टिंग शुरू करने के बाद मैंने हिंदी-तमिल-तेलुगु जैसी अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया। मुझे वहां के दर्शकों ने खूब प्यार दिया। अब मैं अपनी मराठी फिल्म की शुरुआत रितेश के निर्देशन वाली पहली फिल्म से कर रही हूं। मराठी फिल्म में काम करते हुए मुझे ऐसा लग रहा है कि, मैं पूरा चक्कर लगा चुकी हूं।” 

    comedy show banner
    comedy show banner