Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baaghi 3: Riteish Deshmukh विलेन बनकर Tiger Shroff से टकराएंगे

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jun 2019 05:39 PM (IST)

    बागी 3 में रितेश देशमुख की एंट्री हो गई है। वह फिल्म में विलेन का किरदार निभा सकते हैं। इससे पहले रितेश एक विलेन फिल्म में खलनायक के किरदार में नजर आए थे।

    Baaghi 3: Riteish Deshmukh विलेन बनकर Tiger Shroff से टकराएंगे

    नई दिल्ली, जेएनएन। बागी 3 में रितेश देशमुख की एंट्री हो गई है। वह फिल्म में विलेन का किरदार निभा सकते हैं। इससे पहले रितेश एक विलेन फिल्म में खलनायक के किरदार में नजर आए थे। उनकी भूमिका को काफी सराहा भी गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर श्राफ और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म अगले साल 6 मार्च को रिलीज होगी। वहीं सितंबर तक बागी 3 फ्लोर पर भी आ जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बागी के मेकर्स काफी समय से इस फिल्म में रितेश को लेना चाहते थे। जब रितेश से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी हां कह दी। हालांकि रितेश के रोल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं कि वह विलेन का किरदार निभा सकते हैं। रितेश पांच साल बाद श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। रितेश इससे पहले श्रद्धा कपूर के साथ एक विलेन में नजर आए थे। वह फिल्म 2014 में आई थी। 

    अहमद खान के निर्देशन में बन रही बागी 3 की शूटिंग चार देशों में होगी। वहीं टाइगर की बात करें तो वह भी इस फिल्म को लेकर काफी तैयारियां कर रहे हैं। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप