Move to Jagran APP

Riteish Deshmukh Genelia D'Souza ने डॉक्टर्स डे पर किया अपने ऑर्गन डोनेट करने का फैसला, वीडियो में दी जानकारी

एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने डॉक्टर्स डे के मौके पर अपनी जिंदगी से जुड़ा खास फैसला किया है। उन्होंने डॉक्टर्स डे के इस खास दिन पर अपने ऑर्गन्स दान करने का निर्णय लिया।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Thu, 02 Jul 2020 02:45 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jul 2020 02:51 PM (IST)
Riteish Deshmukh Genelia D'Souza ने डॉक्टर्स डे पर किया अपने ऑर्गन डोनेट करने का फैसला, वीडियो में दी जानकारी
Riteish Deshmukh Genelia D'Souza ने डॉक्टर्स डे पर किया अपने ऑर्गन डोनेट करने का फैसला, वीडियो में दी जानकारी

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा की जोड़ी को इंडस्ट्री में परफेक्ट कपल्स के तौर पर देखा जाता है। दोनों ही स्टार्स पर्सनल लाइफ में काफी फनलविंग हैंं। जहां एक ओर रितेश देशमुख फिल्मों में एक्टिव हैं वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी जेनेलिया घर और बच्चों पर ध्यान दे रही हैंं। दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं लॉकडाउन के दोरान दोनों के कई फनी वीडियो भी काफी वायरल हुए। वहीं अब ये फेमस जोड़ा एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। इस बार ये किसी वीडियो या फोटो की वजह से नहीं बल्कि अपने एक सराहनीय निर्णय की वजह से।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

There is no greater gift to someone than ‘The Gift Of Life’. @geneliad & me have pledged to donate our organs. We urge you all to join this great cause and be part of ‘The Life AfterLife’.

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on

एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा ने डॉक्टर्स डे के मौके पर अपनी जिंदगी से जुड़ा खास निर्णय लिया है। उन्होंने डॉक्टर्स डे के इस खास दिन पर अपने ऑर्गन्स दान करने का निर्णय लिया है। इस बाता की जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडिये के जरिए दी है। जेनेलिया डिसूज़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

@riteishd and me have been thinking about it for a long time but unfortunately didn’t get down to doing it. Today on Doctor’s Day we pledge to donate our organs. We want to thank Dr Nozer Sherier and FOGSI for inspiring us. The greatest gift you can give someone is ‘The gift of life’. .We urge you all to take a part in this initiate and pledge to save lives, pledge to donate your organs.

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad) on

वीडियो में जे​नेलिया और रितेश अपने फैंस से कहते नजर आ रहे हैं। वहीं इसेक शेयर करते हुए ​जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा, 'रितेश और मैं काफी समय से ऑर्गन्स डेनेट के बारे में सेच रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश हम दोनों ऐसा नहीं कर पाए थे। वहीं आज डॉक्डर्स डे के खास मौके पर हम अपने अंगों को दान करने का संपल्प ले रहे हैं। इस बात के लिए हमें प्रेरणा देने के हम डॉ. Nozer Sherier और FOGSI को धन्यवाद देना चाहते हैं। ये वो सबसे बड़ा उपहार जो आप किसी को दे सकते हैं, वह है 'जीवन का उपहार।'  

जेनेलिया ने आगे लिखा, 'हम आप सभी से इस दीक्षा में हिस्सा लेने और जीवन बचाने और साथ ही अपने अंगों को दान करने की प्रतिज्ञा लेने का आग्रह करते हैं।'

आपको बता दें कि जेनेलिया और रितेश देशमुख के इस सराहनीय निर्णय की तारीफ डॉ. हर्ष वर्धन ने भी की है। उन्होंने ट्वीटर पर स्टार्स का वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई दी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.