Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज कपूर ने जब भरी पार्टी में चिल्लाकर नीतू कपूर को कही थी ये बात, जुग-जुग जियो एक्ट्रेस ने शेयर किया ससुर से जुड़ा किस्सा

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 06:39 PM (IST)

    नीतू कपूर आज फिल्मों में भले ही फिर एक्टिव हो गईं हों लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्होंने शादी ससुर राज कपूर की शर्त अनुसार फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। हाल ही में नीतू कपूर ने बताया कि उनके सास ससुर से उनका कैसा बॉन्ड था।

    Hero Image
    rishi kapoor wife Neetu singh shared great bond with raj kapoor and krishna. Photo Credit- Instagram

    शिखा धारीवाल, मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का राज कपूर ने चेहरा ही बदल दिया। एक से बढ़कर एक ऐसी जबरदस्त सुपरहिट फिल्में देकर वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक अलग ही ऊंचाइयों पर ले गए। राज कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में शोमैन कहा जाता था। जहां एक तरफ प्रोफेशनल फ्रंट पर राज कपूर शोमैन थे तो वही अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस मामले में भी कम्प्लीट फैमिली मैन ही साबित हुए। नरगिस और वैजयंती माला के साथ राज कपूर का तब जुड़ा जब शादीशुदा थे और इस तरह की अफेयर से जुड़ी खबरों की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव भी आए। लेकिन इसके बाबजूद राज कपूर ने अपने रिश्ते और परिवार को कभी नही बिखरने दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ हो या निजी जिंदगी नियम बनाकर चलते थे। उन्होंने  शुरुआत से ही निजी जिंदगी में अपने परिवार के लिए ये नियम बनाए हुए थे कि उनके घर की बहू -बेटियों को फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। यही वजह थी कि रणधीर कपूर ने जब बबिता कपूर से शादी की बात राज कपूर के सामने रखी तो  पहले तो वह बिल्कुल तैयार नहीं हुए और जब हुए तो उन्होंने इस शादी के लिए एक ही शर्त रखी कि बबिता को उनके घर की बहू बनने के लिए एक्टिंग करियर छोड़ना पड़ेगा। इसी वजह से बबीता ने अपने करियर को छोड़ रणधीर कपूर से शादी कर बॉलीवुड इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। राज कपूर के छोटे बेटे ऋषि कपूर की शादी भी नीतू कपूर से इसी शर्त पर हुई थी कि वह शादी के बाद अपने फिल्मी करियर को छोड़ परिवार पर ध्यान देंगी और हुआ भी ठीक वैसा ही, नीतू कपूर ने भी शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

    हांलाकि कपूर परिवार से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बबिता के साथ राज कपूर और उनकी पत्नी कृष्णा राज कपूर की कैमिस्ट्री कुछ ज्यादा खास नहीं थी, लेकिन नीतू कपूर के साथ राज कपूर और कृष्णा कपूर दोनों के ही अच्छे रिश्ते रहे हैं और इस बात का जिक्र ऋषि कपूर ने अपनी किताब 'खुल्लम-खुल्ला में भी किया था और हाल ही में नीतू कपूर ने भी इस बारे में मीडिया के सवालों के दौरान खुलकर बातचीत की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

    नीतू कपूर राज कपूर से जुड़े सवाल पर कहती हैं कि, 'हां मेरा मेरी सासू मां और मेरे ससुर दोनों के साथ ही अच्छे रिश्ते रहे हैं और यह सच है कि राज कपूर ने मुझे बिल्कुल बेटी की तरह ही प्यार दिया है'। नीतू राज कपूर से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहती हैं कि, 'जब मेरी और ऋषि कपूर की इंगेजमेंट हुई थी तो उस वक्त पार्टी चल रही थी और मैं जानती थी कि राज कपूर को ब्लैक लेबल बहुत पसंद है, लेकिन मैंने उनसे जाकर पूछा कि आप क्या पियेंगे,पेप्सी, कोक या फिर कोई और सॉफ्ट ड्रिंक'। नीतू कपूर ने हंसते हुए अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, 'मेरा यह सवाल सुनकर राज कपूर ने बहुत जोर से कहा कि घर मे दूसरी कृष्णा आ गयी है। लेकिन उनके साथ मेरा बड़ा प्यारा बांड और अनोखा रिलेशनशिप रहा है। असल मे अगर आप अपने पति से प्यार करते हैं तो आपको बाकी परिवार और रिश्तों को भी समझना पड़ता है और जब आप उन रिश्तों में फिट हो जाते हो, तब पति से भी ज्यादा बाकी रिश्ते भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं। जैसे मेरी ननद मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं और सासू मां के साथ कमाल की दोस्ती रही है। मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी और अपने रिश्तों के मामले में बेहद भाग्यशाली रही हूं'।