Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Rishi Kapoor ने रणबीर कपूर की रंगीन मिजाजी के बारे में किया था खुलासा, कहा- अपने घर में देखीं इतनी लड़कियां

    Rishi Kapoor हिंदी सिनेमा के एक ऐसे दिग्गज कलाकार थें जो अपने अभिनय से सिर्फ दर्शकों का दिल ही नहीं जीतते थे बल्कि बिंदास अपनी बातें कहने वाले व्यवहार से भी फैंस के दिलों पर राज करते थे। ऋषि कपूर अन्य एक्टर के बारे में ही नहीं बल्कि बेटे Ranbir Kapoor की डेटिंग लाइफ के बारे में भी खुलासे कर चुके हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 30 Apr 2024 01:33 PM (IST)
    Hero Image
    जब Rishi Kapoor ने रणबीर कपूर के रंगीन मिजाजी के बारे में किया था खुलासा/ फोटो- Twitter

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋषि कपूर आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में उनकी यादें हमेशा जिंदा हैं। एक्टर ने बिग स्क्रीन पर अपने किरदारों की ऐसी छाप छोड़ी, जिसे देखकर आज भी ऐसा लगता है कि मानों एक्टर हमारे बीच ही हो। आज दिग्गज अभिनेता की चौथी डेथ एनिवर्सरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में हम आपको उनसे जुड़ा ऐसा किस्सा बता रहे हैं, जब ऋषि कपूर ने खुलेआम अपने बेटे रणबीर कपूर को रंगीन मिजाजी बता दिया था। इतना ही नहीं 'बॉबी' एक्टर ने ये भी बताया था कि एक समय ऐसा था, जब 'सांवरिया' एक साथ चार-चार लड़कियों को घर लाने पर भी खुलासा किया था।

    रणबीर कपूर की प्ले ब्वॉय इमेज पर ऋषि कपूर ने कही थी ये बात

    रणबीर कपूर अब भले ही अब परमानेंट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के हो चुके हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें बॉलीवुड का कैसेनोवा कहा जाता था। दीपिका पादुकोण से लेकर कटरीना कैफ तक, कई हसीनाओं के साथ उनका नाम जुड़ चुका था।

    यह भी पढ़ें: जब Rishi Kapoor ने दो-दो बार छीना Amitabh Bachchan का हक, फिल्म के सेट तक पहुंची गुस्से की आग, चौंकाने वाली वजह

    ऐसे में साल 2013 में जब फिल्मफेयर इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर से उनके बेटे की 'प्ले ब्वॉय' इमेज के बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने तपाक से जवाब देते हुए कहा, "ये इमेज उन्हें मीडिया ने दी है, वह इस तरह का नहीं है। अगर है भी तो क्या दिक्कत है? वह सक्सेसफुल है और कोई भी लड़की उन्हें डेट करना चाहेगी। अभी नहीं करेगा, तो कब मेरी उम्र में आकर करेगा?"।

    rishi kapoor-ranbir kapoor

    चार लड़कियों को एक साथ घर ले आए थे रणबीर कपूर

    ऋषि कपूर ने रणबीर कपूर की रंगीन मिजाजी के बारे में बात करते हुए ये भी बताया था कि जिस उम्र में लोग अपना हमसफर ढूंढने निकलते हैं, उस उम्र में वह एक समय पर चार लड़कियों को डेट कर रहा था। 102-नॉट आउट एक्टर ने मजेदार किस्सा बताते हुए कहा था,

    "जिस उम्र में लोग हमसफर ढूंढते हैं, वह हर किसी को देख रहा था, क्योंकि मैंने अपने घर में A,B,C और D देखीं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन चारों को ही एक-दूसरे के बारे में पता था। ये सिर्फ मुझे और स्टाफ को पता था, मैं अब भी घर का बॉस हूं, तो मेरे कानों में हर बात आती है"।

    आपको बता दें कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की लास्ट रिलीज फिल्म 'शर्माजी नमकीन' है, जिसे एक्टर के निधन के बाद परेश रावल ने पूरा किया था।

    यह भी पढ़ें: जब दारू पीकर ससुर Rishi Kapoor से मिलने पहुंचे रिद्धिमा के पति, एक्टर ने कह दिया था- 'तुम्हारे पास सिर्फ...'