Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishi Kapoor: ... और जब ऋषि कपूर को बेटे रणबीर पर आया था जोर का गुस्सा, पढ़ें पूरा किस्सा

    Rishi Kapoor ऋषि कपूर ना सिर्फ एक अच्छे एक्टर थे बल्कि शानदार व्यक्ति भी थे। हालांकि वह अपने सख्त और गुस्सैल मिजाज़ के लिए भी जाने जाते थे।

    By Rajat SinghEdited By: Updated: Thu, 30 Apr 2020 02:59 PM (IST)
    Rishi Kapoor: ... और जब ऋषि कपूर को बेटे रणबीर पर आया था जोर का गुस्सा, पढ़ें पूरा किस्सा

     नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर और फ़िल्ममेकर ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। गुरुवार की सुबह उन्होंने मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली। वह ना सिर्फ एक अच्छे एक्टर थे, बल्कि शानदार व्यक्ति भी थे। हालांकि, वह अपने सख्त और गुस्सैल मिजाज़ के लिए भी जाने जाते थे। कई बार उनका गुस्सा कैमरे में कैद भी हुआ। लेकिन ख़ास बात है कि वह सिर्फ बाहरी व्यक्तियों के लिए गुस्सैल नहीं थे, वह अपनों को भी डांट लगा देते थे। एक बार ऐसे ही उनके बेटे एक्टर रणबीर कपूर को भी गुस्से का सामना करना पड़ा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब रणबीर को मारा थप्पड़

    अपने आखिरी दिनों में ऋषि कपूर के ताल्लुकात अपने बेटे रणवीर के साथ काफी कूल दिखा।  वह दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। हालांकि, वक्त हमेशा ऐसा नहीं था। रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक बार ऐसी गलती कर दी थी कि पापा ऋषि कपूर ने गुस्से में थप्पड़ ही जड़ दिया। बता यूं थी कि ऋषि कपूर ने अपने घर पर पूजा रखी थी। उसक वक्त रणबीर काफी छोटे थे। वह गलती से पूजा में जूते पहनकर चले गए। ऐसे ऋषि भड़क गए और रणबीर को थप्पड़ जड़ दिया।

    इसे भी पढ़ें- Rishi Kapoor Death: ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन, हॉस्पिटल पहुंची पत्नी नीतू कपूर

    आखिरी वक्त में करीब थे बाप-बेटे

    साल 2015 में दिए एक इंटरव्यू में ऋषि ने रणबीर को शानदार बेटा बताया था। हालांकि, ऋषि ने यह बात भी मानी थी कि दोनों के बीच काफी दूरियां रहीं। लेकिन समय ने धीरे-धीरे सब कुछ बदल दिया। साल 2018 में ऋषि जब इलाज़ के लिए न्यूयॉर्क गए, तब रणबीर ने उनका ख़ूब ख्याल रखा। आखिर में उन दोनों की के बीच रिश्ते काफी मधुर हो गए थे।  

    आपको बता दें कि ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मुंबई के मरीन लाइन स्थित चंदनवाड़ी में किया जाना है। अस्पताल में उनके अंतिम दर्शन के लिए परिवार वाले आ रहे हैं। रणबीर की गर्लफ्रेंड अलिया भट्ट हॉस्पिटल पहुंच चुकी हैं।