Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki देखने गई Ridhi Dogra ने शेयर किया मजेदार किस्सा, बताया- उन्हें देख कैसा था फैंस का रिएक्शन

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 23 Dec 2023 04:29 PM (IST)

    रिद्धि डोगरा टीवी के बाद अब फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग के जरिये धमाल मचा चुकी हैं। वह इसी साल शाह रुख खान के साथ जवान और सलमान के साथ टाइगर 3 में नजर आईं थी। अब वह किंग खान की फिल्म डंकी देखने थिएटर पहुंची। इसके बाद उन्होंने अपना रिएक्शन भी शेयर किया कि कैसे फैंस ने उन्हें देख कर व्यवहार किया।

    Hero Image
    डंकी को लेकर शेयर किया किस्सा (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। टीवी सीरियल्स में काम करने के बाद हाल ही में उन्होंने शाह रुख खान और सलमान खान संग उनकी हिट में भी काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि रिद्धि ने शाह रुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में उनकी मां का किरदार निभाया था और सलमान की 'टाइगर 3' में एक्ट्रेस इमरान हाशमी की पत्नी की भूमिका में दिखाई दी थीं। अब हाल ही में उन्होंने 'डंकी' देखी, जिसका एक मजेदार किस्सा भी एक्ट्रेस ने शेयर किया।

    यह भी पढ़ें: Tiger 3 की इस एक्ट्रेस पर चढ़ा हॉटनेस का खुमार, समंदर बीच पर रेड मोनोकनी में ढहाया कहर

    फैंस ने बुलाया ‘जवान की मम्मी’

    रिद्धि डोगरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट शेयर किया और इसमें डंकी देखने के दौरान फैंस के साथ एक किस्सा भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, 'डंकी देख रही हूं और इसका इंटरवल हो रहा है। लोग रुक रहे हैं और 'जवान की मम्मी' के रूप में मुझसे मिल रहे हैं। हां-हां मुझे अपने बेटे और उसकी नई फिल्म पर बहुत गर्व है'।

    'जवान' में निभाया था मां का किरदार

    बता दें कि फिल्म 'जवान' में रिद्धि ने शाह रुख खान के रोल आजाद की दूसरी मां कावेरी अम्मा का किरदार निभाया था। 'जवान' में शाह रुख खान और रिद्धि के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर ने मुख्य किरदार निभाया। वहीं, दीपिका ने इसमें कैमियो किया था।

    दो दिन में डंकी ने कमाए इतने करोड़

    21 दिसंबर को रिलीज हुई शाह रुख खान की फिल्म 'डंकी' को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। वहीं, इसकी कमाई की बात करें, तो सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, डंकी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में लगभग 50 करोड़ की कमाई कर ली है।

    राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' में शाह रुख खान के साथ विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी ऐसे लोगों की है, जो कमाने के लिए अपना देश छोड़कर विदेश जाते हैं गलत तरीके से।

    यह भी पढ़ें: Jawan: 19 साल छोटी रिद्धि डोगरा 'जवान' में बनीं शाह रुख खान की मां, रियल लाइफ में दिखती हैं इतनी ग्लैमरस