Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment News: डिलीवरी के बाद रिचा करेंगी 'पिंकी प्रॉमिस', जुलाई में मां बनेगी हीरामंडी अभिनेत्री

    Updated: Sat, 18 May 2024 06:00 AM (IST)

    पिछले दिनों रिचा चड्ढा और उनके पति और अभिनेता अली फजल ने अपने प्रोडक्शन बैनर तले बनने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी की थी। उसमें म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म पिंकी प्रामिस का भी जिक्र था। सूत्रों के मुताबिक रिचा चड्ढा प्रसव के बाद इसी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। जुलाई में डिलीवरी के बाद वह लगभग तीन महीनों का ब्रेक लेंगी।

    Hero Image
    डिलीवरी के बाद रिचा करेंगी 'पिंकी प्रॉमिस'

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई लोग योजनाबद्ध तरीके से काम करना पसंद करते हैं। उससे काम करने में आसानी होती है। हीरामंडी वेब सीरीज अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने भी कुछ ऐसा ही किया है। फिलहाल वह गर्भवती हैं। ऐसे में प्रसव के बाद वह कौन सी फिल्म शुरू करने वाली हैं, उसको लेकर भी उन्होंने पूरी योजना बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिचा प्रसव के बाद इसी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी

    पिछले दिनों रिचा और उनके पति और अभिनेता अली फजल ने अपने प्रोडक्शन बैनर तले बनने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी की थी। उसमें म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म पिंकी प्रामिस का भी जिक्र था। सूत्रों के मुताबिक रिचा प्रसव के बाद इसी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।

    जुलाई में डिलीवरी के बाद वह लगभग तीन महीनों का ब्रेक लेंगी। उसके बाद साल के अंत में वह इस फिल्म पर काम शुरू करेंगी। हिंदी मीडियम, गुलाबगैंग जैसी फिल्में लिख चुके लेखक अमितोष नागपाल ने फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म के निर्देशन की बागडोर फिलहाल किसी को सौंपी नहीं गई है।

    डांसर की कहानी है पिंकी प्रॉमिस

    पिंकी प्रामिस की कहानी हिमाचल प्रदेश में रहने वाली पिंकी की कहानी है, जो डांसर है और भजन मंडली में गाना वाले गोल्डी के साथ प्यार में पड़ जाती है। दोनों के स्वजन उनके रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। रिचा और अली के अनुसार यह दोनों किरदार मॉर्डन जमाने के रोमियो और जुलियट हैं। बहरहाल, इस फिल्म के लिए प्रशंसकों को इंतजार करना होगा।