Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madam Chief Minister First Look: ऋचा चड्ढा ने अपनी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का पोस्टर किया शेयर, जानें कब होगी रिलीज

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2021 08:38 AM (IST)

    ऋचा चड्ढा ने अपनी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर को आप सबके सामने लाने में मुझे बेहद खुशी हो रही है। फिल्म में ऋचा के साथ मानव कौल और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे।

    Hero Image
    Poster of Richa Chadha film Madam Chief Minister, Sources Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का डंका बजा चुकीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की आने वाली फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का पोस्टर रिलीज हो चुका हैं। ऋचा चड्ढा ने फिल्म के फर्स्ट लुक को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर कर लिखा-अपनी नई फ़िल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का पोस्टर आपके समक्ष रखते हुए गर्व महसूस कर रही हूं, जिसमें मैं वाकई यक़ीन करती हूं। एक अछूत के बारे में सियासी ड्रामा, जो शीर्ष का सफ़र तय करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर पर ऋचा छोटे बालों के साथ हाथ में झाडू पकड़े नजर आ रही हैं। उनके साथ सौरभ शुक्ला और मानव कौल भी नजर आ रहे हैं। मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म एक ऐसी महिला के बारे में है, जो ऐसे पुरुषों की सोच और समाज में बदलाव लाने करने का सोचती है, जिन्होंने उसे डराने, धमकाने और हराने की कोशिश की है। बता दें कि ऋचा चड्ढा के शेयर करने बाद बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्वीट कर उनकी इस फिल्म की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, ‘इस फिल्म को देखने जाएं, मैं भी फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हूं।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

    आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जो जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर को साल 2019 में 40 दिनों के शूटिंग शेड्यूल में पूरा कर लिया गया था। 17 जुलाई 2020 को रिलीज की जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था और अब इस फिल्म को 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

    बता दें कि ऋचा चड्ढा ने बॉलीवुड में साल 2008 में आई फिल्म ओए लकी लकी ओए से डेब्यू किया। जिसके बाद उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मसान', 'फुकरे', 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'शकीला', 'सेक्सन 375' जैसी फिल्मों में काम किया है।