Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो कौड़ी के ट्रोल्स से मुझे फर्क नहीं पड़ता, ये लोग ही मुझे अनजाने में फेमस बनाते हैं- ऋचा चड्ढा

    एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखती हैं। यहीं कारण है कि ऋचा आए दिन ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। एक इंटरव्यू में ऋचा ने ट्रोल्स पर बात की है और उन्हें करारा जवाब भी दिया है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Thu, 08 Jul 2021 07:50 AM (IST)
    Hero Image
    Image Source: Richa Chadha Official Insta Page

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखती हैं। यहीं कारण है कि ऋचा आए दिन ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने ट्रोल्स के बारे में बात की है और उन्हें करारा जवाब भी दिया है। इस दौरान ऋचा ने बताया कि उन्हें ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये दो कौड़ी के ट्रोल्स हैं कौन'

    ऋचा चड्ढा ने कहा, 'दो तरह के ट्रोल होते हैं। एक जो आपकी राय के लिए आपको ट्रोल करते हैं और दूसरे जो भाड़े के ट्रोल होते हैं, ये दो कौड़ी के ट्रोल कौन हैं? मैं इन ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देती हूं, क्योंकि बहुत ज्यादा बेरोजगारी है और ये लोग हैशटैग ट्रेंड करके पैसा कमाते हैं।'

    यह ट्रोल्स ही मुझे फेमस बनाते हैं

    ऋचा चड्ढा ने आगे कहा, 'आखिरकार ट्रोल तो बस ट्रोल ही होता है। चाहे वो राइट विंग इकोसिस्टम से हों या लेफ्ट विंग का हो, मुझे वास्तव में इन ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता। यह ट्रोल्स ही मुझे फेमस बनाते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें नहीं पता कि वे अनजाने में मेरी कितनी हेल्प करते हैं।'

    अली जफर के साथ है शादी की चर्चा

    पिछले दिनों ऋचा अपने बॉयफ्रेंड अली जफर के साथ शादी की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाईं हुईं थीं। दोनों ने कुछ ऐसी फोटोज शेयर की थी जिससे फैन्स दोनों की शादी के कयास लगाने लगे। हाल ही में ये कपल  हॉलीडे पर हैं और अपनी रोमांटिक फोटो शेयर कर रहे हैं

    जल्द 'फुकरे 3' में नजर आएंगी ऋचा 

    ऋचा चड्ढा को 'ओए लक्की! लक्की ओए!' जैसी फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'द गैंग ऑफ वासेपुर', 'मसान' और 'फुकरे' जैसी फिल्में भी काम किया है। आखिरी बार वे डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में नजर आई थीं। ऋचा अब जल्द ही वेब सीरीज 'कैंडी' और 'इनसाइड एज' में दिखाई देंगी। इसके अलावा वे 'फुकरे 3' में भी नजर आने वाली हैं।