Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Richa Chadha Video: रैपर बाबा सहगल के अवतार में नजर आईं ऋचा चड्ढा, सिर पर कपड़ा बांधा मचाया बवाल

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 05:32 PM (IST)

    ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर कम एक्टिव हैं वह जब भी कोई पोस्ट डालती हैं तो वह तुरंत ही वायरल हो जाता है। हाल ही में ऋचा चड्ढा 90 के दशक के फेमस रैपर बाबा सहगल का लुक क्रिएट करती दिखीं उनके इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

    Hero Image
    richa chadha recreate singer baba sehgal 90s look ali fazal become camera man for actress. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। फुकरे और मसान जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वालीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा असल जिंदगी में काफी बिंदास और बेबाक हैं। अपनी बात लोगों तक पहुंचानी हो, या फिर अपने अलग और मस्ती भरे अंदाज से फैंस का दिल जीतना हो, ऋचा चड्ढा किसी भी मामले में पीछे नहीं है। ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर कम एक्टिव हैं, लेकिन जब भी वह कुछ पोस्ट करती हैं तो वह लोगों का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने अपने एक वीडियो से सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋचा चड्ढा ने अपने वायरल वीडियो से मचाया बवाल

    ऋचा चड्ढा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में ऋचा का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। फुकरे एक्ट्रेस इस वीडियो में फेमस रैपर बाबा सहगल के 90 के लुक को रीक्रिएट करती हुईं नजर आ रही हैं। ऋचा इस वीडियो में पहले शर्ट पहनते और माथे पर काला पट्टा बांधते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद वह बाबा सहगल के 90 के गाने की तरह ही छाती के बाल दिखाने की कोशिश करती दिख रही हैं। इस वीडियो में उनकी बिल्ली भी नजर आ रही है। ऋचा चड्ढा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

    गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा के लिए अली फजल बने कैमरामैन

    ऋचा चड्ढा का ये बाबा सहगल लुक इंटरनेट पर खूब बवाल मचा रहा है। वीडियो को देखने के बाद फैंस से लेकर सितारों तक कोई भी अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहा है। अपनी गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा के लिए अली फजल खुद ही कैमरामैन बन गए, जिसका जिक्र खुद ऋचा ने किया। अपनी इस वीडियो कैप्शन देते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा, 'दिल धड़के। 90 के किड्स, रैपर बाबा सहगल का 90 का लुक रिक्रिएट कर रही हूं। अली फजल और कमली कैमरा संभालने के लिए आप दोनों का शुक्रिया'। इसी के साथ ऋचा ने अपने कैप्शन में ये भी कह दिया कि इस वीडियो में उनकी कैट को कोई हार्म नहीं हुआ है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

    वीडियो देख छूटी सितारों और फैंस की हंसी

    ऋचा चड्ढा के इस लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग हंसते नहीं थक रहे हैं। पुलकित सम्राट से लेकर गौहर खान, तापसी पन्नू, ईशा गुप्ता, मल्लिका दुआ जैसे कई सितारों ने अभिनेत्री के पोस्ट पर हंसी वाला इमोजी पोस्ट किया। तो वही एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह बहुत ही मजेदार है। आप क्या मस्ती करती हो'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'ओह ये तो मैंने सोचा ही नहीं था। अन्य यूजर ने लिखा, 'ऋचा चड्ढा आप वह करती रहिये जो आप कर रही हैं। इस वीडियो को 48 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके है।