कोई नेता सुबह -सुबह ट्विटर पर झूठ बोलता है तो मूड खराब हो जाता है -ऋचा चड्ढा
Richa Chadha बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जो अपने बेबाक अंदाज से हर किसी को हैरान कर देती हैं। अब हाल ही में खास बातचीत में ऋचा चड्ढा फैंस को उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर सलाह देती नजर आईं और सोशल मीडिया को लेकर अपना नजरिया बताया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Richa Chadha On Trolling: अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर न सिर्फ बेहद एक्टिव रहती हैं, बल्कि ट्रोल्स करने वालों को भी ऋचा चड्ढा ऐसा जवाब देती हैं, जो लोगों की ध्यान उनकी तरफ खींचता है। सोशल मीडिया को लेकर ऋचा चड्ढा का क्या नजरिया है, इस पर ऋचा ने हाल ही में Jagran. com से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में काफी चौकाने वाले किस्से शेयर किए है।
ऋचा कहती हैं कि, 'असल मे मेंटल हेल्थ बैलेंस करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि आप बस सुबह-सुबह सोशल मीडिया न खोलें, क्योकि जब आप सुबह-सुबह ही किसी मोटे नेता को ट्विटर पर झूठ बोलते हुए देखते हैं तो वही से मूड खराब हो जाता है'। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ऋचा कहती हैं कि, एक तो ट्विटर पर ये लोग खुद झूठ बोलते हैं ऊपर से फिर एक ट्रोल्स की टीम झूठ को सच बनाने में लग जाती है। जब आप इंस्टाग्राम खोलते हैं तो वहां कोई नाच रहा है, या फिर किसी ने वेकेशन पर बिकिनी में फोटो डाल रखी है, तो ऐसा लगता है कि अरे ये तो टाईम पास कर रहे हैं, मजे कर रहे है और हम नही कर रहे हैं बस यही देख के सुबह से ही मूड खराब हो जाता है। इसलिए सबसे जरूरी है कि सुबह उठते ही दिन की शुरुआत सोशल मीडिया से नहीं करनी चाहिए'।
सोशल मीडिया और ट्रोल्स से जुड़े सवाल पर ऋचा हंसते हुए कहती हैं कि, 'अब किसकी बातों का बुरा मानें, उन लोगो का जो 2 रुपये में ट्विटर पर ट्वीट करते हैं। वह लोग बेचारे खुद बेरोजगार है इसीलिए तो दो-दो रुपये में भी ट्वीट करते हैं। असल मे लॉक डाउन के बाद वहां भी ऐसा रिसेशन आया है कि अब उन्हें एक ट्वीट पर किसी को गाली देने के दो रुपये भी हाथ नही आ रहे, बल्कि अठन्नी-चवन्नी मिलती है तो अब भला इन अठन्नी-चवन्नी कमाने वाले ट्रोल्स का मुझ पर क्या ही फर्क पड़ेगा'।
करियर में रिस्क के सवाल पर ऋचा ने कहा, 'मैने हमेशा रिस्क लिया और अलग -अलग तरह के किरदार भी चुने जो लोगो को पसंद आए इसलिए मुझे लगता है कि हर इंसान को कम से कम जवानी में रिस्क जरूर ले लेना चाहिए'।
जब ऋचा से हमने ये पूछा कि क्या उनके बेबाक अंदाज का काम पर कोई फर्क पड़ता है या काम मिलने में दिक्कत होती है, तो इस सवाल पर हंसते हुए ऋचा कहती हैं कि, 'असल मे लोगो को ऐसा लगता है लेकिन मैं आपको बता दूं कि मेरे करियर पर कभी इसका कोई फर्क नही पड़ा। मैं लगातार अच्छी फिल्में और वेब सीरीज कर रही हूं मुझे लगातार अच्छे से अच्छे प्रोजेक्ट मिल रहे हैं'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।