Move to Jagran APP

Rhea Chakraborty Interview: सुशांत के डिप्रेशन पर आखिरकार रिया ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब से बिगड़ने लगी थी एक्टर की हालत

Rhea Chakraborty Interview सुशांत सिंहा राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई वाले फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी। एक्टर की डेथ के बाद कई बाते सामने आईं। Photo- Rhea Insta

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Thu, 27 Aug 2020 02:11 PM (IST)Updated: Thu, 27 Aug 2020 02:15 PM (IST)
Rhea Chakraborty Interview: सुशांत के डिप्रेशन पर आखिरकार रिया ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब से बिगड़ने लगी थी एक्टर की हालत

नई दिल्ली, जेएनएन। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई वाले घर पर आत्महत्या कर ली थी। एक्टर की डेथ के बाद कई बाते सामने आईं, जिसमें से एक थी सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात। एक्टर की मौत के बाद ये खुलासा हुआ कि सुशांत डिप्रेशन में थे, इतना ही नहीं वो बाइपोलर डिसऑर्डर की परेशानी से जूझ रहे थे। हालांकि सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने ये दावा किया सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। लेकिन अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया ने उनके डिप्रेशन पर चुप्पी तोड़ी है। आजतक को दिए इंटरव्यू में रिया ने बताया है कि कब उन्हें पता चला कि सुशांत डिप्रेशन में थे, और कब से उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

loksabha election banner

पत्रकार राजदीप सरदेसाई से बाचतीत में रिया ने बताया, ‘यूरोप ट्रिप पर जाने से पहले सुशांत ने बताया कि उसे फ्लाइट में बैठने से डर लगता है उसे क्लॉस्टेरोफोबिया है, उसके लिए वो एक दवाई लेता है। दवाई का नाम मोडाफिनिल है। उसके पास वो दवाई हमेशा रहती थी। फ्लाइट मैं बैठने से पहले उसने वो दवाई ली, वो दवाई हर वक्त सुशांत के पास रहती थी शायद हर फ्लाइट से पहले वो ये दवाई लेते होंगे'।

आगे रिया ने बताया, ‘वहां पहुंचकर हम पेरिस लैंड हुए, तीन दिन तक सुशांत कमरे से बाहर नहीं निकला। ये देखकर मुझे थोड़ा अजीब लगा क्योंकि ट्रिप पर जाने से पहले वो काफी खुश था। वो मुझे अपना अलग अंदाज दिखाना चाहता था, वो मस्ती करना चाहता था। लेकिन वहां (पेरिस) पहुंचने के बाद वो कमरे से ही नहीं निकला। उसके बाद हम दूसरी जगह गए स्विट्जरलैंड। तब वो खुश था'।

'उसके बाद जब हम इटली गई वहां हम एक होटल में ठहरे जिसका नाम था Palazzo Magnani Feroni जो की एक गॉथिक होटल है, ये बात हमें बुकिंग से पहले नहीं पता थी। हम अपने कमरे में गए तो वहां अजीब-अजीब सी अतरंगी से तस्वीरें लगी हुई थीं। जिन्हें देखकर मुझे डर लगा, लेकिन सुशांत ने कहा सब ठीक है। लेकिन उस रात वो सो नहीं पाया, उसने मुझसे कहा कि यहां कुछ है.. मैंने कहा कोई बुरा सपना देखा होगा। मैंने उससे कहा कि हम यहां से चलते हैं लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद से उनकी हालत खराब होती गई। बाद में उसने मुझे बताया कि उसके साथ ऐसा 2013 में भी हुआ था, जब उसके साथ एक डिप्रेसिव एपिसोड हुआ था। तब वो एक साइकेटरिस्ट से मिला था, उन्होंने ही सुशांत को ये दवाई दी हुई थी। इसके बाद सुशांत ने मुझे पूरी बात बातई कि 2013 के बाद उन्हें एनजाइटी अटैक आते थे पर वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे। पर अब उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। इसके बाद हमने अपनी ट्रिप खत्म कर दी क्योंकि आपका पार्टनर अगर ठीक नहीं है तो सबसे अच्छा है कि आप उसे वापस ले आओ’।

 

View this post on Instagram

Old media trick: First establish a hypothesis that ‘XYZ is corrupt or a bad guy or mentally ill’. Then discuss. Media trial has actually begun now by Rajdeep Sardesai. . . . . #rheachakraborty #shushantsinghrajputsucide #shushantsinghrajput #CBICrucialForSSR #CBIforShushant

A post shared by Realitygyan (@realitygyann) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.