Rhea Chakraborty First Photo After Bail: जेल से बेल पर छुटने के बाद रिया चक्रवर्ती की पहली तस्वीर आई सामने, देखें तस्वीरें
Rhea Chakraborty First Photo After Bail फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को हाल ही में मुंबई हाई कोर्ट से जमानत मिल गई हैl उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया थाl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को हाल ही में मुंबई हाई कोर्ट से जमानत मिल गई हैl उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया थाl वह 1 महीने से भी अधिक समय तक जेल में रही है और अब जमानत पर रिहा हुई हैl
रिहा होने के बाद वह मुंबई के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में स्पॉट गई हैl इस मौके पर रिया चक्रवर्ती काफी परेशान नजर आ रही हैl उन्होंने मास्क लगा रखा हैl इसके अलावा उन्होंने वाइट कलर का कुर्ता और ब्लू जींस पहन रखा हैंl
View this post on Instagram
#RheaChakraborty snapped at #Santacruz police station in Mumbai today #thursday #manavmanglani
एनसीबी के उप निदेशक अशोक मुथा जैन ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला करने से पहले एनसीबी उच्च न्यायालय के फैसले की जांच करेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रिया को NCB की दिल्ली इकाई द्वारा दर्ज की गई दूसरी FIR में गिरफ्तार नहीं किया जाएगाl उन्होंने आगे कहा कि 'एक व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20 के अनुसार दूसरी बार दंडित नहीं किया जा सकता है।' इस बीच हाईकोर्ट ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
View this post on Instagram
#RheaChakraborty snapped at #Santacruz police station in Mumbai today #thursday #manavmanglani
भायखला जेल से रिहा होने के एक दिन बाद रिया चक्रवर्ती को सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में देखा गया है। जमानत की शर्तों में से एक के अनुसार रिया को उच्च न्यायालय ने अपने आवास से निकटतम पुलिस स्टेशन में सुबह 11:00 बजे से शाम 5 बजे के बीच कभी भी उपस्थित होने के लिए कहा गया है, ताकि वह अपनी उपलब्धता दर्ज करा सकेंl रिया अपनी रिलीज के बाद से अगले दस दिनों की अवधि के लिए इस प्रोटोकॉल का पालन करेगी।
रिया जेल में 28 दिन रही हैl इस दौरान रिया एक आम नागरिक की तरह रहती थी। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा था कि रिया जेल में कैदियों के लिए योग कक्षाएं चला रही थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि महामारी की वजह से रिया को घर का खाना नहीं मिल पा रहा था और वह कैदियों के साथ रहती थी जैसे कि वह एक सामान्य व्यक्ति हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।