Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई ऑफिस के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, फोटोग्राफर्स के खिलाफ करवाई एफआईआर?
Sushant Singh Rajput Case रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई दफ्तर में पूछताछ में हिस्सा लेने के बाद फोटोग्राफर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ की जा रही है। केस में रिया ईडी से लेकर सीबीआई तक के सवालों के जवाब भी दे रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को रिया से सीबीआई ने लंबे समय तक पूछताछ की। दरअसल, रिया इन दिनों मीडिया ट्रायल को लेकर भी काफी परेशान हैं, जिसका जिक्र वो हाल ही में दिए गए अपने मीडिया इंटरव्यू में कर चुकी हैं। अब बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने मुंबई सैंटाक्रूज थाने में फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
दरअसल, एक्ट्रेस सीबीआई ऑफिस से बाहर आने के बाद सीधे घर आने के बजाय पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। समाचार एजेंसी एएनआई ने भी उनकी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो सैंटाक्रूज पुलिस स्टेशन में दिखाई दे रही हैं।
#SushantSinghRajputDeathCase: Rhea Chakraborty and her brother Showik Chakraborty leave from Santa Cruz Police Station in Mumbai. pic.twitter.com/lwuVwAcbs3
— ANI (@ANI) August 28, 2020
इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि रिया ने फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि, अभी तक रिया की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। साथ ही बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने पुलिस सिक्योरिटी की भी मांग की है। वहीं, पुलिस उनके सिक्योरिटी दे रही हैं। सीबीआई ऑफिस से घर आने पर भी पुलिस ने उन्हें घर तक छोड़ा था।
#SushantSinghRajputDeathCase: Mumbai Police escorts Rhea Chakraborty and her brother Showik Chakraborty to their residence. pic.twitter.com/2xi1xLOAJ7
— ANI (@ANI) August 28, 2020
इससे पहले का रिया का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो कार में फोटोग्राफर्स पर गुस्सा कर रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस कार में बैठी हैं और फोटोग्राफर्स पर गुस्सा होते हुए कोहनी मारते हुए देखा जा सकता है। रिया के साथ उनके भाई शौविक भी थे, जो सीबीआई ऑफिस में पूछताछ होने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।