Rhea Chakraborty Family: जानें- कैसा है एक्ट्रेस का बैकग्राउंड, फोटोशूट्स से बटोरीं सुर्खियां
Rhea Chakraborty Family And Photos रिया चक्रवर्ती एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं और अपने करियर की शुरुआत में एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों को लेकर खबरों में रहती थीं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह सुसाइड केस में अब एक्ट्रेस और सुशांत की कथित गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती खबरों में आ गई हैं। दरअसल, सुशांत सिंह के पिता ने एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उनके और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों में आत्महत्या के लिए उकसाने और करोड़ों रुपये के हेरफेर जैसे आरोप भी शामिल हैं। साथ ही सुशांत के पिता ने उनके परिवार वालों के भी कई नाम इसमें शामिल किए हैं और उनपर चोरी के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बीच जानते हैं रिया चक्रवर्ती का फिल्मी सफर और उनके परिवार से जुड़ी कुछ खास बातें...
रिया चक्रवर्ती का संबंध देश की कई जगहों से हैं। एक्ट्रेस वैसे तो बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उनका जन्म 1 जुलाई 1992 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था। एक्ट्रेस की स्कूल की पढ़ाई अंबाला कैंट से हुई और एक्ट्रेस ने कुछ समय तक पढ़ाई पुणे में भी की है। एक्ट्रेस मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएट हैं और पहली बार एमटीवी रियलिटी शो 'टीवीएस स्कूटी टीन डीवा' में नज़र आई थीं।
View this post on Instagram
The magic potion is “ you “ ✨🌸 #rheality 📸 - @siddharth_pithani
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती आर्मी ऑफिसर हैं। उनकी मां बंगाली नहीं हैं, बल्कि कोंकणी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके एक भाई का नाम शौविक चक्रवर्ती है। एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं और उन्होंने मॉडलिंग के साथ-साथ बॉलीवुड में जगह बनाई है। बता दें कि सुशांत के परिवार की ओर से रिया पर कई आरोप लगाए गए हैं। रिया के परिवार में जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं, उनमें उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके अलावा, एक्ट्रेस ने जब मेरे डैड की मारुति नामक फिल्म की थी, तो लोग उन्हें पंजाबी गर्ल समझते थे, लेकिन फिर उन्होंने बताया कि वो बंगाली परिवार से हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, जिसपर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस पहले अक्सर अपने फोटोशूट को लेकर खबरों में रहती थीं, उनके कई ग्लैमरस और बोल्ड फोटोशूट चर्चा में रहे हैं। साथ ही कई बार अपनी बिकनी फोटोज से भी एक्ट्रेस खबरों में रहीं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Wine a day , keeps the doctor away 😉 #rheality #islandlife 📸 - @karanogram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।