Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लगान' का ये एक्‍टर करने लगा है कुछ ऐसा, जिस पर नहीं होगा यकीन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 23 May 2016 05:08 PM (IST)

    फिल्‍म 'लगान' में नजर आए ब्रिटिश एक्‍टर पॉल ब्‍लैकथोर्न इन दिनों एक ऐसा काम कर रहे हैं, जिनका आमिर खान ने भी समर्थन किया है।

    Hero Image

    मुंबई, मिड-डे। क्या आपको ब्रिटिश एक्टर पॉल ब्लैकथोर्न याद हैं? वहीं पॉल, जिन्होंने आमिर खान की फिल्म 'लगान' में कैप्टन एंड्रयू रसेल का किरदार निभाया था। खैर, अब वो एक बार फिर से खबरों में हैं और अब क्या कर रहे हैं यह जानकर आपको यकीन नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान से जल्द ही मिलने वाले हैं बोनी कपूर, मकसद है बहुत खास

    दरअसल, पॉल ने अफ्रीका में एक अच्छी पहल शुरू की है गैंडा प्रजाति को बचाने के लिए और आमिर खान ने उनके 'Save the Rhino Vietnam' नामक इस पहल का समर्थन भी किया है। पॉल ने इसे आर्सेनल मिडफील्डर हारून रैमसे के साथ शुरू किया है और इसके तहत वे 'Save the Rhino Vietnam' टी-शर्ट बेच रहे हैं और 'Save the Rhino International' एनजीओ के लिए फंड जुटा रहे हैं। साथ ही इस प्रजाति को बचाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं।

    जानिए रणदीप हुडा की मेकअप आर्टिस्ट को उनकी फिल्म में कैसे मिल गया रोल

    पॉल के समर्थन में आमिर खान ने हाल ही में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि 'लगान' से हमारे कैप्टन रसेल बदलाव के लिए एक अच्छा काम कर रहे हैं।

    वहीं एक अन्य ट्वीट में यह भी बताया था कि गैंडा प्रजाति को बचाने के लिए फंड जुटाने में पॉल की कैसे मदद कर सकते हैं।

    ऐश्वर्या की तरह दिखने वालीं सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड दिखीं डिनर डेट पर