'वो रो रही थी...' Rekha और अमिताभ बच्चन के इंटीमेट सीन्स देखकर जया बच्चन की आंखों से बहने लगे थे आंसू
70 के दशक में अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच कथित रोमांस से कई सारी कहानियां निकलीं। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत ही शानदार थी जिसने पूरे देश में दर्शकों को आकर्षित किया। लेकिन इससे यह उनके ऑफ-स्क्रीन रिलेशनशिप में दिक्कतें आने लगी थीं। अमिताभ उस समय अभिनेत्री जया बच्चन से पहले से ही शादीशुदा थे। रेखा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1970 के दशक में अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच का रोमांस परवान चढ़ रहा था। एक तरफ जहां बिग बी ने हमेशा इस मामले में चुप्पी बनाए रखी वहीं अभिनेत्री रेखा ने कई इंटरव्यूज में इस मामले में खुलकर बात की। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद शानदार थी और दर्शक भी इन्हें साथ में देखना पसंद करते थे।
रोमांस देखकर रोने लगीं थी जया
साल 1978 में दोनों आखिरी बार स्क्रीन पर साथ में नजर आए और ये फिल्म थी मुक्कदर का सिंकदर। उमराव जान एक्ट्रेस ने बताया था कि दोनों के ऑन-स्क्रीन रोमांस को देखकर जया बच्चन रोने लगी थीं।
इंटरव्यू में रेखा ने खोला था राज
अमिताभ उस समय अभिनेत्री जया बच्चन से पहले से ही शादीशुदा थे। स्टारडस्ट मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने उस पल को याद किया और बताया कि फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में उनकी और अमिताभ की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के बाद जया बच्चन का क्या रिएक्शन था। रेखा ने कहा कि फिल्म की ट्रायल स्क्रीनिंग के दौरान उनके इंटीमेट सीन्स को देखकर जया बच्चन रो पड़ी थीं।
उनकी आंखों से बह रहे थे आंसू - रेखा
रेखा ने कहा,"एक बार, मैं प्रोजेक्शन रूम से पूरे (बच्चन) परिवार को देख रही थी, जब वे मुकद्दर का सिकंदर का ट्रायल शो देखने आए थे। जया आगे की लाइन में बैठी थीं और वह (अमिताभ) और उनके माता-पिता उनके पीछे वाली लाइन में बैठे थे। वे उन्हें उतना साफ़ नहीं देख पा रहे थे, जितना मैं देख पा रही थी। जब स्क्रीन पर रेखा और अमिताभ के इंटीमेट सीन्स आए तो जया की आंखों से आंसू बहने लगे।"
अमिताभ ने लिया फिल्म ना करने का निर्णय
उन्होंने बताया कि ट्रायल शो के बाद अमिताभ बच्चन ने उनके साथ काम न करने का फैसला किया। रेखा ने बताया, "एक हफ्ते बाद इंडस्ट्री में हर कोई मुझसे कह रहा था कि उन्होंने अपने प्रोड्यूसर्स को साफ कर दिया है कि वह मेरे साथ काम नहीं करेंगे।" रेखा और अमिताभ बच्चन ने आखिरकार यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला जोकि में फिर से साथ काम किया। ये मूवी साल 1981 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जया बच्चन भी अहम भूमिका में थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।