Move to Jagran APP

Ray Stevenson Passes Away: 'RRR' और 'थॉर' अभिनेता रे स्टीवेन्सन का 58 साल की उम्र में निधन

Ray Stevenson Death रे स्टीवेन्सन ने पिछले साल रिलीज हुई एसएस राजामौली की RRR में मुख्य खलनायक गवर्नर स्कॉट बक्सटन की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्हें थॉर और उसके सीक्वल थॉर द डार्क वर्ल्ड में भी देखा गया।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeePublished: Mon, 22 May 2023 11:52 PM (IST)Updated: Mon, 22 May 2023 11:52 PM (IST)
Ray Stevenson Passes Away: 'RRR' और 'थॉर' अभिनेता रे स्टीवेन्सन का 58 साल की उम्र में निधन
Ray Stevenson Passes Away RRR and Thor actor

नई दिल्ली, जेएनएन।Ray Stevenson Passes Away: पॉपुलर आयरिश अभिनेता रे स्टीवेन्सन अब हमारे बीच नहीं रहे। रविवार, 21 मई को उनका निधन हो गया। 58 साल के रे स्टीवेन्सन को थॉर और उसके सीक्वल थॉर: द डार्क वर्ल्ड जैसी कई मार्वल फिल्मों में देखा गया था, जिसमें उन्होंने वोल्स्टैग का कैरेक्टर प्ले किया था।

loksabha election banner

रे स्टीवेन्सन का निधन

वैरायटी ने अपने पब्लिसिस्ट से रे स्टीवेन्सन के निधन की पुष्टि की है। मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। रे स्टीवेन्सन, पिछले साल एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन ब्लॉकबस्टर आरआरआर में गवर्नर स्कॉट बक्सटन की अपनी नकारात्मक भूमिका के जरिए, भारतीय दर्शकों के बीच पॉपुलर हुए। जूनियर एनटीआर और राम चरण-स्टारर यह फिल्म, उनके पूरे करियर की एकमात्र भारतीय फिल्म है।

RRR में निभाया था विलेन का किरदार

जॉर्ज रेमंड स्टीवेन्सन का जन्म 25 मई, 1964 को लिस्बन में हुआ था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और उनके पिता एक रॉयल एयर फोर्स पायलट थे। रे, आठ साल की उम्र में इंग्लैंड चले गए और वहीं पर ब्रिस्टल ओल्ड विक थिएटर स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने 29 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। स्टीवेंसन 1990 के दशक की शुरुआत से फिल्मों और टेलीविजन से जुड़े रहे।  

इस वेब सीरीज में आएंगे नजर

स्टीवेन्सन, पनिशर: वॉर जोन, द थ्योरी ऑफ फ्लाइट और एचबीओ- बीबीसी की अकेम्ड टेलीविजन सीरीज, रोम में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय थे। उन्हें डेक्सटर, द वॉकिंग डेड, ब्लैक सेल्स, वाइकिंग्स और कई स्टार वार्स एनिमेटेड शो जैसे लोकप्रिय शो के लिए भी जाना जाता था। स्टीवेन्सन जल्द ही डिज्नी+ स्टार वार्स सीरीज अहसोका में नजर आने वाले हैं। इसका प्रीमियर बहुत जल्द होगा। स्टीवेन्सन की आखिरी फिल्म एक्सीडेंट मैन: हिटमैन हॉलीडे थी। उन्होंने हाल ही में 1242 में केविन स्पेसी को रिप्लेस किया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.