Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raveena Tondan ने टाइगर रिजर्व मामले में दी अपनी सफाई, कहा- ‘हम पर्यटन के लिए बने रास्ते पर थे…’

    रवीना टंडन अक्सर टाइगर रिजर्व सफारी घूमने जाती रहती हैं। हाल ही में वो चूरना परिक्षेत्र में जंगल सफारी करने पहुंची थी जहां से उन्होंने एक वीडियो साझा किया था जिसको लेकर अब वो विवादितों के घेरे में फंसी हुई नजर आ रही है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 30 Nov 2022 12:21 PM (IST)
    Hero Image
    Raveena Tondan give her clarification in Tiger Reserve case said We were on way made for touris.

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बीते दिनों रिजर्व के चूरना परिक्षेत्र में जंगल सफारी करने पहुंची थी, जहां से अब उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो वो एक बाघ के बेहद करीब जाकर वीडियो बनाती हुई दिख रही हैं, जिसमें बाघ गुस्से में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिख रहा है,  जिसको लेकर वो विवादों के घेरे में आ खड़ी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी दौरे पर टाइगर रिजर्व गईं थी रवीना टंडन

    रवीना टंडन 22 नवंबर को टाइगर रिजर्व के निजी दौरे पर गई थी, जिसकी तस्वीरें वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थीं और बताया था कि इस दौरान उनके साथ विभाग द्वारा दिए गए प्रशिक्षित गाइड और ड्राइवर भी थे। वीडियो वायरल हो जाने के बाद विभाग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एटीआर प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं।  

    एक्ट्रेस ने रखा अपना पक्ष

    अब एक्ट्रेस ने इस मामले पर अपनी सफाई पेश करते हुए ट्विटर पर एक मीडिया चैनल की रिपोर्ट्स के वीडियो साझा करते हुए लिखा, एक बाघ अपनी डिप्टी रेंजर की बाइक के पास आ जाता है। कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि बाघ कब और किस तरह से रिएक्ट करेगा। ये वन विभाग की लाइसेंस वाहन है और उनके गाइड, ड्राइवर जानते हैं कि उनकी लिमिट और कानून क्या हैं।

    वहीं, एक्ट्रेस ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, वो और उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य साथी शांत बैठकर बाघिन को आगे बढ़ते हुए देख रहे थे। हम पर्यटन के लिए बने रास्ते पर थे, जिसे ज्यादातर ये बाघ पार करते रहते हैं और इस वीडियो में बाघिन केटी को भी वाहनों के करीब आने और दहाड़ना उनकी आदत होती है।

    अधिकारियों से होगी पूछताछ

    पीटीआई की खबर के अनुसार इस मामले में जानकारी देते हुए एसडीओ धीरज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद उन्होंने एक्ट्रेस की कथित घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, एक्ट्रेस अपने रिजर्व दौरे के दौरान उनका वाहन कथित तौर पर बाघिन के पास पहुंच गया था, वहां ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को नोटिस दिया जाएगा और पूछताछ किया जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Itarsi News: फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की जंगल सफारी जांच के घेरे में! बताया जा रहा ये कारण? वीडियो वायरल