पहले तब्बू, फिर विद्या और अब रवीना टंडन की होने वाली है 'सिल्वर जुबली'!
पहले 'सिल्वर जुबली' में इरफान खान के अपोजिट तब्बू के होने की खबर आई थी। उसके बाद चर्चा होने लगी कि विद्या बालन उन्हें रिप्लेस करने जा रही हैं और अब रवीना के नाम पर मुहर लगने की खबर है।
मुंबई, मिड डे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 'सिल्वर जुबली' में फाइनली इरफान खान के अपोजिट रवीना टंडन नजर आएंगी। इस फिल्म को अनुराग सिंह निर्देशित करने जा रहे हैं, जिनकी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'पंजाब 1984' के लिए काफी सराहना हुई थी। पहले 'सिल्वर जुबली' में इरफान खान के अपोजिट तब्बू के होने की खबर आई थी। उसके बाद चर्चा होने लगी कि विद्या बालन उन्हें रिप्लेस करने जा रही हैं और अब रवीना के नाम पर मुहर लगने की खबर है।
फिर बिकनी में दिखीं अमिताभ की नातिन नव्या, तस्वीर हुई वायरल
एक सूत्र ने बताया, यह प्रोजेक्ट इस साल की शुरुआत में ही फ्लोर पर जाने वाला था, मगर कई मुद्दों को लेकर देरी होती चली गई। तब्बू लीड रोल करने वाली थीं और वो भी इरफान खान के साथ दोबारा काम करने को लेकर उत्साहित थीं, क्योंकि 'मकबूल', 'हैदर', 'लाइफ ऑफ पाई' और 'द नेमसेक' जैसी कई फिल्मों में उनकी कैमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई है। हालांकि उन्हें यह प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा, क्योंकि देरी होने के चलते दूसरी फिल्म से उनके डेट्स क्लैश हो रहे थे। अब यह फिल्म रवीना को ऑफर की गई है और पूरी संभावना है कि वो इसे हां कह देंगी।
लारा दत्ता ने मॉरीशस में मनाया बर्थडे और शेयर की मस्ती भरीं तस्वीरें
वहीं एक अन्य सूत्र ने बताया, रवीना इस वक्त नई दिल्ली में फिल्म 'शाब' की शूटिंग कर रही हैं और यह 14 दिनों का लंबा शेड्यूल है। उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई है, जो एक शादीशुदा जोड़े और वो किस तरह अपनी समस्याएं सुलझाते हैं, इसके इर्द-गिर्द है। रवीना जब वापस आ जाएंगी तो 'सिल्वर जुबली' पर फाइनली फैसला लेंगी। वैसे इस बारे में रवीना के साथ-साथ प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ भी संपर्क नहीं किया जा सका।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।