Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raveena Tandon ने रिजेक्ट कर दी थी Shah Rukh Khan की फिल्म, वजह जान हैरान रह गए थे 'बादशाह'

    Raveena Tandon ने Shah Rukh Khan के साथ कई फिल्मों में काम किया है लेकिन आपको पता है कि एक बार उन्होंने किंग खान के साथ एक फिल्म करने से इनकार कर दिया था। वह शाह रुख के साथ फिल्म को साइन भी करने वाली थीं लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने किनारा कर लिया था। इस पर एक्टर का रिएक्शन शॉकिंग था।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 10 Aug 2024 02:49 PM (IST)
    Hero Image
    रवीना टंडन ने ठुकरा दी थी शाह रुख खान की फिल्म। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 दशक की बेहतरीन अदाकाराओं में गिनी जाती हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों से बड़े पर्दे पर आग लगाई है। इन दिनों वह संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ घुड़चढ़ी मूवी में रोमांस फरमाती नजर आ रही हैं। इस बीच उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की एक फिल्म को ठुकरा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवीना टंडन ने शाह रुख खान के साथ एक नहीं तीन-तीन फिल्मों में काम किया है। दोनों एक साथ ये लम्हे जुदाई के, जादू और जमाना दीवाना जैसी फिल्मों में काम किया है। यही नहीं, रवीना की फिल्म पहला नशा में शाह रुख ने कैमियो भी किया था। साथ में सालों तक काम करने के बावजूद एक्ट्रेस ने एक वजह से उनकी फिल्म ठुकरा दी थी।

    कॉस्ट्यूम की वजह से छोड़ी फिल्म

    रवीना टंडन एक फिल्म में शाह रुख खान के साथ काम करने के लिए तैयार थीं। वो फिल्म भी साइन करने वाली थीं लेकिन जब उन्हें कॉस्ट्यूम के बारे में पता चला तो उन्होंने उसे ठुकरा दिया। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में रवीना ने बताया-

    शाह रुख खान के साथ एक फिल्म थी और मैंने लगभग इसे साइन कर लिया था। फिर कॉस्ट्यूम को लेकर बातचीत शुरू करने का समय आया। कॉस्ट्यूम बहुत अजीब थे। मैं उसे पहनने में कन्फर्टेबल नहीं थी। मैंने सोचा कि यह कुछ ज्यादा ही ऑब्जेक्टिफाई करने वाला है। इसलिए मैंने कह दिया, 'माफ कीजिएगा, मैं नहीं कर सकती।'

    रवीना टंडन ने शाह रुख खान की कौन सी फिल्म ठुकराई, इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया है।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड के बाद गुंडागर्दी के खिलाफ बोलीं Raveena Tandon, कहा- 'अब समय आ गया है कि हम...'

    फिल्म ठुकराने पर शाह रुख का था ऐसा रिएक्शन

    रवीना टंडन के फिल्म ठुकराने के कारण शाह रुख खान दंग रह गये थे। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्हें यह बात पता चली तो क्या रिएक्शन था। एक्ट्रेस ने कहा- 

    शाह रुख ने कहा, 'तुम पागल हो?' तुम अब न क्यों कह रही हो? हम पहले से ही एक बेहतरीन संगीत वाली फिल्म कर रहे थे जिसका नाम जादू था और हम जमाना दीवाना कर रहे थे और हम वाकई साथ में काम करते थे। शाहरुख बहुत मजाकिया, गर्मजोशी से भरे और सज्जन को-स्टार्स में से एक हैं जिनके साथ मैंने काम किया है। वह दिल से सभ्य हैं और मैंने उनसे कहा कि मैं वह नहीं पहन सकती। मुझे फनी लगेगा, मुझे अजीब लगेगा'।

    मालूम हो कि रवीना टंडन शाह रुख खान की फिल्म डर ठुकरा चुकी हैं। इस फिल्म में जूही चावला और सनी देओल लीड रोल में थे।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan से पहले फरहान अख्तर ने ऋतिक रोशन को ऑफर की थी Don, कहानी लिखते-लिखते क्यों बदल लिया था मन?