Tip Tip Barsa Pani गाने के लिए रवीना टंडन ने हामी भरने से पहले लगाई थी कई शर्तें
Tip Tip Barsa Pani Song रवीना टंडन को हाल ही में भारतीय सिनेमा में दिए गए उनके योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है जो कि उन्होंने अपने पिता को समर्पित किया है। अब उन्होंने टिप-टिप बरसा पानी पर बात की है।
Tip Tip Barsa Pani Song: रवीना टंडन बॉलीवुड की पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है जो कि सुपरहिट रही है। खास बात यह है कि उनकी फिल्मों के गाने भी काफी पसंद किए जाते थे। रवीना टंडन ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों में डांस किया हैं। इनमें उनका सबसे पसंदीदा टिप-टिप बरसा पानी गाना है।
टिप-टिप बरसा पानी को लेकर रवीना टंडन ने लगा दी थी कई शर्ते?
रवीना टंडन ने कई धमाकेदार फिल्मों में काम किया है। टिप-टिप बरसा पानी उनका और हिंदी सिनेमा का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले गानों में से एक है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इस गाने को करने से पहले रवीना टंडन ने कई शर्ते लगा दी थी। अब उन्होंने इन शर्तों के बारे में बात की है।
रवीना टंडन ने टिप-टिप बरसा पानी गाने को लेकर क्या शर्त लगाई थी?
रवीना टंडन ने खुलासा किया कि उन्होंने निर्माता को स्पष्ट कर दिया था कि गाने के दौरान उनकी साड़ी नहीं खुलेगी और ना ही गाने में कोई किसिंग सीन होगा। इसके अलावा उन्होंने और भी कई शर्ते लगाई थी। रवीना टंडन ने 'हां' कहने के बजाय गाने को लेकर कई शर्त लगा दी थी। अंत में, निर्माताओं को इन्हें मानना पड़ा और टिप-टिप बरसा पानी बनकर सामने आया। इस गाने में अक्षय कुमार की भी अहम भूमिका है। आज भी फैंस को इस प्रकार की केमिस्ट्री देखने को नहीं मिलती है।
टिप-टिप बरसा पानी को लेकर रवीना टंडन क्यों चिंतित थी?
इसके पहले, फिल्म के लेखक शब्बीर बॉक्सवाला ने खुलासा किया था कि रवीना टंडन इस गाने को लेकर चिंतित थी। वह कहती थी कि उनके पिता को यह गाना पसंद नहीं आएगा लेकिन फिल्म के निर्देशक राजीव राय ने उन्हें कहा कि वह इस गाने को लेकर चिंतित ना हो और अपने पिता को यह फिल्म ही ना दिखाए। हालांकि, उन्होंने अपनी शर्तों पर यह जाना शूट किया।
रवीना टंडन ने केजीएफ चैप्टर 2 में कौन-सी भूमिका निभाई थी?
रवीना टंडन हाल ही में केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके अलावा यश की अहम भूमिका थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।