Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Shukla Trailer: वकील बनकर रोल-नंबर घोटाले में न्याय दिलाएंगी Raveena Tandon, रिलीज हुआ शानदार ट्रेलर

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 08:04 PM (IST)

    Patna Shukla Trailer Out रविवार को रवीना टंडन ( Raveena Tandon) की फिल्म पटना शुक्ला (Patna Shukla ) का टीजर रिलीज हुआ था। वहीं सोमवार को मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। ट्रेलर में रवीना टंडन का वकील किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस ट्रेलर को सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

    Hero Image
    पटना शुक्ला का ट्रेलर (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  रवीना टंडन (Raveena Tandon) की फिल्म पटना शुक्ला (Patna Shukla) को लेकर काफी समय से चर्चा में है। रविवार को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। वहीं अब सोमवार 11 मार्च फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, जिसे दर्शक ने खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में रवीना वकील की भूमिका में नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने शेयर किया ट्रेलर

    रवीना टंडन (Raveena Tandon) की ‘पटना शुक्ला’ (Patna Shukla) का ट्रेलर सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। सलमान खान ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- रवीना का पटना शुक्ला के रूप में स्वागत करिए। 

    ट्रेलर में रवीना वकील तनवी नाम की वलीक के रूप में नजर आ रही हैं, लेकिन वकालत में खुद को अभी तक साबित नहीं कर पाईं हैं। तभी एक लड़की तनवी वकील के पास अपना केस लेकर आती हैं और कहती है कि वो एग्जाम में फेल हो गई है लेकिन एग्जाम बहुत अच्छा हुआ, लेकिन रिलर्ट फेल आया। बस फिर क्या रवीना इस केस को अपने हाथों में लेती है और अन्याय से दबी आवाज को न्याय दिलाने का काम करती है। इस बीच ट्रेलर में रवीना के दमदार डायलॉग भी सुनाई देते हैं।

    इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    इस फिल्म में रवीना टंडन के अलावा अनुष्का कौशिक, जतिन गोस्वामी, चंदन रॉय सान्याल और मानव विज बतौर एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म 29 मार्च को हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द फिल्म घुड़चढ़ी और मल्टी-स्टारर फिल्म 'वेलकम टु द जंगल' में दिखाई देंगी।