Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवीना टंडन ने किया 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस, परफॉर्मेंस देख विशाल ददलानी ने किया यूं रिएक्ट

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 06 Feb 2022 07:09 AM (IST)

    अपनी दिलकश और कातिलाना अदाओं से लोगों को मदहोश करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। रवीना ने एक बार फिर से टिप टिप बरसा पानी पर डांस कर अपने चाहने वालों के होश उड़ा दिए हैं।

    Hero Image
    channel zee 5 social media, Instagram post

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिंगिग रिएलटी शो सारेगामापा का नया प्रोमो मेकर्स ने जारी किया है इसमें प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि इस वीकेंड पर दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन बतौर मेहमान शो का हिस्सा होंगी। शो के दौरान रवीना टंडन अपने पॉपुलर गाने टिप-टिप बरसा पानी पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। जिसे देख कंटेस्टेंट्स से लेकर जजेस सभी ने जमकर तरीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में इस हफ्ते टॉप 8 कंटेस्टेंट्स देखने को मिलेंगे। शो के दौरान सभी कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। तो वहीं लाज की‘टिप टिप बरसा पानी‘पर परफॉर्मेंस देखकर सभी इंप्रेस हो गए। रवीना टंडन ने तो लाज के गाने के साथ उनके लुक की भी तारीफ की। जिसके बाद लाज ने एक्ट्रेस से मंच पर आकर अपने साथ डांस करने की गुजारिश की और वह भी मान गई। लाज ने शो के होस्ट आदित्य नारायण से ‘टिप टिप बरसा पानी‘ का पहला अंतरा गाने को भी कहा। इसके बाद रवीना और लाज ने मंच पर जमकर डांस किया। रवीना टंडन का डांस देखकर जज विशाल ददलानी तो इतने प्रभावित हुए कि वे रवीना की तारीफ करते नहीं थक रहे थे।उन्होंने रवीना से कहा इस गाने के 1000 रीमिक्स हो सकते हैं, लेकिन रवीना टंडन तो सिर्फ और सिर्फ एक हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE TV (@zeetv)

    सारेगामापा छोटे पर्दे पर अच्छी खासी टीआरपी बटोरने वाला शो है, जो दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट करता है। जहां एक ओर इस शो में टैलेंटेड कंटेस्टेंट अपने बेहतरीन गानों से सभी का दिल जीतते दिखते है, वहीं शो के जजेज की मस्ती भी हमेशा ही दर्शकों को पसंद आती है। शो को हिमेश रेशमिया, शंकर महादेवन और विशाल ददलानी की तिकड़ी जज करती है।

    सॉन्ग टिप-टिप बरसा पानी 1994 में आई फिल्म मोहरा का एक सुपरहिट गाना था, जिसे उदित नारायण और अलका यागनिक ने अपनी आवाज दी थी। गाने में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमिस्ट्री ने इस गाने को चार चांद लगा दिया था। हाल ही में आई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में इस गाने को रीक्रिएट किया गया था। गाने में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को कास्ट किया गया था। जो पुराने वर्जन जितना ही हिट रहा।