18 साल पहले रवीना टंडन ने अनिल थडानी को बनाया था हमसफर, वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर किया वीडियो
रवीना टंडन और अनिल थडानी अपनी 18 वीं सालगिरह मना रहे हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर अपनी शादी की थ्रोबैक वीडियो शेयर की। रवीना टंडन इस वीडियो में दुल्हन के रूप में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें बधाई दी।

नई दिल्ली, जेएनएन। 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और मस्त-मस्त अंदाज से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन आज अपनी 18वीं सालगिरह मना रही हैं। उन्होंने साल 2004 में 22 फरवरी को फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से उदयपुर पैलेस में बहुत ही धूमधाम से शादी की थी। रवीना टंडन ने 22 फरवरी को अपने और अनिल थडानी के 18 साल के सफर को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में रवीना दुल्हन के जोड़े में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
100 साल पुरानी डोली में बैठकर आई थीं रवीना टंडन
रवीना टंडन अपनी शादी में 100 साल पुरानी डोली में बैठकर आई थीं। अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर रवीना टंडन ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही खूबसूरत थ्रोबैक वेडिंग वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में जहां रवीना टंडन लाल रंग के जोड़े के साथ बड़ी सी नथ, मांग टीका, हैवी नेकलेस में दुल्हन बनी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं, तो वही दूसरी तरफ अनिल गोल्डन रंग के शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं। वेडिंग वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ ही रवीना टंडन ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की।
रवीना टंडन ने तस्वीरें शेयर कर कही ये बात
रवीना टंडन ने अनिल थडानी के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जैसा कि हम अपने विवाहित जीवन की वयस्कता में आ चुके हैं और आज 18 हो चुके हैं। मैं आपको छोड़कर आपसे और कुछ नहीं मांग सकती। हम अच्छे बुरे, मोटे पतले और हर मुश्किल घड़ी में हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। तुम ही सब कुछ हो'। रवीना टंडन के इस पोस्ट पर उनके बॉलीवुड दोस्तों से लेकर फैंस उन्हें शादी की सालगिरह की सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल किए पूरे
रवीना टंडन ने हाल ही में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपने 31 साल का सफर पूरा कर लिया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में सलमान खान के साथ फिल्म 'पत्थर के फूल' से की थी। पिछले तीन दशक से रवीना टंडन अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं और आज भी वह लाखों दिलों की धड़कन हैं। रवीना टंडन ने हिंदी फिल्म जगत में अपने 31 साल पूरे होने की खुशी अपने फैंस के अपनी पहली फिल्म का पोस्टर शेयर करके दी। रवीना टंडन सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। फिल्म जगत में रवीना टंडन को मस्त-मस्त गर्ल के नाम से भी जाना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।