Ratna Pathak: कॉफी के लिए असिस्टेंट पर निर्भर रहने वाले एक्टर्स को रत्ना पाठक का करारा जवाब
रत्ना पाठक शाह ने हाल ही में दिए इंटरव्यू ने कॉफी और पर्सनल चीजों के लिए असिस्टेंट पर निर्भर रहने वाले एक्टर्स को करारा जवाब दिया है। कॉफी और अपनी पर् ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Ratna Pathak: रत्ना पाठक अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वो वेब सीरीज 'हैप्पी फैमिली कंडीशन्स अप्लाइ' में नजर आई थीं। इस वेब सीरीज में उन्होंने गुजराती महिला हेमलता का रोल प्ले किया था। जो किसी भी सिचुएशन में अपने सरकास्टिक कमेंट करना नहीं भूलती। रत्ना अपनी रियल लाइफ में भी अपनी मन की बात बोल देने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही दिए इंटरव्यू में उन्होंने उन एक्टर्स के बारे में बात की जो फ्लाइट्स में भी खुद कॉफी न मांगकर उसके लिए भी असिस्टेंट का सहारा लेते हैं।
'क्या ये इंडिपेंडेंसी है?' - रत्ना पाठक
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार एक इंटरव्यू में रत्ना ने फ्लाइट के एक किस्से को याद करते हुए गुस्से में बताया, "मैंने देखा है कि फ्लाइट में एक्टर एक कप कॉफी के लिए भी नहीं पूछते। कॉफी भी उनके असिस्टेंट लाते हैं, असिस्टेंट कप खोलता है, एक्टर एक घूंट कॉफी पीता है, फिर असिस्टेंट को वापस देता है। आर क्या हैं? तीन महीने के बच्चे हैं? क्या ये पराधीनता है! कुछ और तो सोचो मेरे भाई और बहनो। जीवन इससे कहीं बढ़कर है। मुझे ये बहुत खतरनाक लगता है! इतना खतरनाक!" रत्ना ने आगे कहा, "मैंने कई एक्टर्स को देखा है जो इस तरह की चीजों में पूरी तरह लिप्त हैं।"
View this post on Instagram
बेनी दयाल ने रत्ना को बताया बेहतरीन
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सिंगर बेनी दयाल ने रत्ना पाठक को बेहतरीन बताया। उन्होंने लिखा, "वाह बहुत बढ़िया! मैं इस तथ्य का पालन करता हूं कि मुझे अपना बैग खुद ले जाना पसंद है और किसी और को इसे आपके लिए नहीं ले जाने देना चाहिए। भगवान की कृपा से मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और इसे अपने साथ ले जा सकता हूं, जब तक कि मुझे बुखार न हो।" वहीं एक व्यक्ति ने दावा किया कि उन्होंने एक फ्लाइट में रत्ना को देखा था और लिखा, “मैं एक बार एक फ्लाइट में उनके बगल वाली सीट पर बैठा था। एयरलाइंस के कर्मचारियों से बात करते समय वो वास्तव में विनम्र और सम्मानित व्यक्ति के रूप में सामने आईं। वास्तव में वो दूसरी बार था जब मैंने उन्हें देखा था। अत्यंत जमीनी और सुखद। कोई झंझट नहीं।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।