रश्मिका मंदाना से तेलुगु सीखकर रणबीर कपूर ने पैपराजी को कही ये बात, Animal के प्रमोशन से जमकर वायरल हुआ ये वीडियो
रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म एनिमल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में रश्मिका मंदाना के साथ रणबीर ने तेलुगु भाषा में पैपराजी से बात की। इस दौरान रणबीर की टूटी-फूटी तेलुगु सुन रश्मिका ने उन्हें सही शब्दों के साथ बात करना सिखाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक दे रही है। मूवी की रिलीज को ज्यादा दिनों का वक्त नहीं बचा है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन तेज कर दिया है। फिल्म हिंदी के अलावा साउथ इंडियन भाषाओं में भी रिलीज होगी। रश्मिका मंदाना को रणबीर कपूर के अपोजिट पेयर किया गया है।
पैपराजी ने तेलुगु में बात करनी की रणबीर से की रिक्वेस्ट
रश्मिका ने अपने करियर का ज्यादा समय साउथ फिल्मों में गुजारा है। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से वह हिंदी सिनेमा में काम कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की अपनी मदरटंग के अलावा इस भाषा में भी पकड़ तेज हो गई है। हाल ही में जब रणबीर और रश्मिका मूवी के प्रमोशन के लिए पहुंचे, तो पैपराजी ने रणबीर को तेलुगु भाषा में कुछ बोलने के लिए कहा। इस पर रणबीर ने पूछा कि तेलुगु कैसे आती है, तो फोटोग्राफर ने जवाब दिया कि यह उसकी मातृभाषा है।
रश्मिका ने सिखाई रणबीर को तेलुगु
रणबीर ने उस फोटोग्राफर को 'अंदरकी नमस्कारम' (नमस्ते) कहा। इसके बाद रश्मिका ने उन्हें 'नेनो बगुनानू मीरू बागुनारू' (मैं ठीक हूं, आप कैसे हो) बोलना सिखाया। कैमरे के सामने दोनों ने छोटी सी चिटचैट की, जिसमें एक्ट्रेस ने रणबीर को तेलुगु बोलना सिखाया। रणबीर और रश्मिका के बीच का यह क्यूट मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
View this post on Instagram
23 को रिलीज हो रहा ट्रेलर
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल जबरदस्त एक्शन मूवी है। फिल्म के पोस्टर्स और गाने रिलीज किए जा चुके हैं। बॉबी देओल फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे। 23 नवंबर को इसका ट्रेलर जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Animal Film: बॉबी देओल के हिस्से नहीं आया एक भी डायलॉग, सबसे खतरनाक बनकर दहशत मचाएंगे एक्टर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।