Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rashmika Mandanna ने 'श्रीवल्ली' वाले स्टेटमेंट को लेकर ऐश्वर्या राजेश की बोलती की बंद, कहा-मुझे मतलब समझ आया

    Rashmika Mandanna reacts to Aishwarya Rajesh’s comment रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा की सफल एक्ट्रेसेज में से एक हैं। हाल ही में तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना के पुष्पा में किरदार को लेकर एक बयान जारी किया था जिस पर अब एनिमल एक्ट्रेस ने जवाब दिया है।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 19 May 2023 05:07 PM (IST)
    Hero Image
    Rashmika Mandanna Replied to Aishwarya Rajesh Statement on Pushpa the Rise Srivalli Character/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rashmika Mandanna To Aishwarya Rajesh's Srivalli Clarification:  रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा की सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में शुमार हैं। हिंदी फिल्मों में भले ही उनके अभिनय का जादू फैंस पर न चला हो, लेकिन साउथ सिनेमा की ऑडियंस के दिलों पर उन्होंने हमेशा राज किया। उनकी फिल्म पुष्पा- द राइज में उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया। हाल ही में तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज 'श्रीवल्ली' उर्फ रश्मिका मंदाना पर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में ऐश्वर्या ने रश्मिका मंदाना पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर वह 'पुष्पा' में होतीं तो वह रश्मिका मंदाना से अच्छा काम करतीं।

    हालांकि बाद में अपनी सफाई देते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर बताया गया है और वह रश्मिका का आदर करती हैं। अब रश्मिका मंदाना ने इस पूरे मामले पर ऐसी प्रतिक्रिया दी है, जिसे देखकर ऐश्वर्या राजेश की बोलती बंद हो जाएगी।

    ऐश्वर्या राजेश के स्टेटमेंट पर बोलीं रश्मिका मंदाना 

    ऐश्वर्या राजेश के पब्लिसिस्ट ने हाल ही में ट्विटर अकाउंट पर एक नोट शेयर किया था। अब इस नोट का रश्मिका मंदाना ने करारा जवाब दिया है। मिशन मजनू एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा, "हैलो लव, मुझे अभी ये पता चला है।

    मैं इस बात को बहुत अच्छे से समझती हूं कि आपका मतलब क्या है और काश हमारे लिए खुद को समझाने की वजह नहीं होती। जैसा कि आप जानती हैं कि मेरे दिल में आपके लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार और आदर है। आपको आपकी आगामी फिल्म फरहाना के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं"।

    अचानक ही बदले ऐश्वर्या राजेश के सुर

    एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने एक बयान जारी कर अपनी सफाई देते हुए कहा, 'हाल ही में मुझसे एक इंटरव्यू में ये पूछा गया था कि मैं तेलुगु सिनेमा में किस तरह का काम करना चाहती हूं। जिसका जवाब देते हुए मैंने कहा था कि मुझे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री बहुत पसंद है, मैंने कुछ तेलुगु फिल्में की हैं और मुझे वैसे किरदार मिले, जोकि मुझे पसंद आए।

    एक उदाहरण देते हुए मैंने कहा था कि मुझे पुष्पा में श्रीवल्ली का किरदार बेहद पसंद आया था, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि उस तरह के किरदार मुझे सूट करते हैं। हालांकि, मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया गया। जो स्टेटमेंट है, उसमें ऐसा बताया गया है कि मैंने रश्मिका मंदाना के शानदार काम की निंदा की है। मेरे मन में मेरे को-स्टार्स के लिए बहुत ही ज्यादा सम्मान है।