Karan Johar Birthday Party: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना अपनी ड्रेस की वजह से बुरी तरह हुई ट्रोल, नेटिजन्स ने कहा- ऐसे कपड़े पहनती क्यों हो
नेशनल क्रश बन चुकीं रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा के साथ जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। उनके लुक के फैंस काफी दीवाने हैं। लेकिन हाल ही में करण जौहर की 50वें जन्मदिन की पार्टी में पहुंचीं रश्मिका बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गयीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। करण जौहर के 50वें बर्थडे बैश पर यशराज स्टूडियो में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा। उनको जन्मदिन की बधाई देने के लिए जन्मदिन की पार्टी में कई सितारे पहुंचे। पार्टी में पहुंचा हर सितारा वैसे तो बहुत ही खूबसूरत लग रहा था, लेकिन सोशल मीडिया पर किसी सितारे का लुक लोगों को खूब पसंद आया, तो वही किसी स्टार को अपने स्टाइल के लिए ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना वैसे तो हर किसी के दिल पर राज करती हैं, लेकिन इस बार उन्हें अपने चॉइस ऑफ स्टाइल के लिए बुरी तरह ट्रोल होना पड़ा।
करण जौहर की पार्टी में ब्लैक ड्रेस पहनकर पहुंची रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना भी करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुई थीं। ब्लैक एंड ब्लिंग थीम के साथ रश्मिका ने इस मौके पर वन साइडेड ऑफ शोल्डर ड्रेस और हाई थाई स्लिट ड्रेस पहनी हुई थी। जिसके साथ उन्होंने कालों में लॉन्ग इयरिंग और बालों को स्ट्रेट रखा था। हालांकि रश्मिका की ये ड्रेस काफी खूबसूरत थीं, लेकिन वह कई रेड कारपेट पर ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से खुद को बचाने के लिए अपनी ड्रेस को संभालते हुए नजर आईं। उनकी ड्रेस पीछे से काफी लम्बी थी।
View this post on Instagram
लोगों ने रश्मिका मंदाना को अनकम्फर्ट देख कही ये बात
बार-बार पैपराजी के सामने अपनी ड्रेस को सही कर रहीं रश्मिका मंदाना को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा अनकम्फर्ट होने के लिए बुरी तरह ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'उन्होंने ये कपड़े क्यों पहने हैं अगर वह इसमें इतनी ज्यादा अनकम्फर्टेबल हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह अपने कपड़ों में बहुत ही अनकम्फर्टेबल लग रही हैं। अन्य यूजर ने लिखा, 'आपकी ड्रेस बिलकुल भी अच्छी नहीं है'। हालांकि कई फैंस ने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को सपोर्ट करते हुए उनके लुक को परफेक्ट बताया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा संग इस हिंदी फिल्म से करेंगी डेब्यू
रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से की थी। इसके बाद उन्होंने अंजलि पुत्र, चमक, देवदास जैसी कई तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। साल 2021 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'पुष्पा' ने तमिल और हिंदी में सारे रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिए। रश्मिका मंदाना सबसे कम समय में सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फैंस को दीवाना बनाने के बाद रश्मिका हिंदी फिल्म 'मिशन मजनू' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।