Rashmika Mandanna और विक्की कौशल ने साथ में शूट किया अपना नया प्रोजेक्ट, तस्वीरें साझा कर की एक-दूसरे की टांग खिंचाई
Rashmika And Vicky new project रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल ने हाल ही अपने एक नए प्रोजेक्ट को शूट किया है जहां दोनों ने साथ में खूब मस्ती की। अब वो शूट के दौरान की तस्वीरें साझा कर एक-दूसरे की खिंचाई कर रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन।Rashmika And Vicky new project: रश्मिका मंदाना जल्द ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री गुड बाये से डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वो अभिताभ बच्चन के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। अब जानकारी का रही हैं कि वो जल्द ही विक्की कौशल के साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं और इसके लिए उन्होंने शूटिंग भी कर दी है। अपने इस नए प्रोजेक्ट की जानकारी रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रविवार को एक तस्वीरें साझा कर दी है।
यहां देखें तस्वीरें
इस तस्वीर में एक ट्रेनिस गेंद पर स्माइली इमोजी की आकृति बनी हुई दिख रही है। जिसपर एक खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, जाहिर है ये मेरा लुक है आज आपके लिए शूट पर। वहीं, विक्की ने रश्मिका के साथ अपने काम के अनुभव को साझा करते हुए दूसरी तस्वीर भी साझा की है, जिसमें स्टैंड पर लगी एक गेंद को रश्मिका मंदाना के तौर पर परिचय करा रहे हैं।
इस तस्वीर को साझा कर उन्होंने लिखा, आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा रश्मिका मंदाना। ये कैप्शन देखने के बाद दोनों के बीच कैप्शन वॉर छिड़ गई और दोनों अपने पोस्ट को बार-बार शेयर कर नए कैप्शन दे रहे हैं।
View this post on Instagram
पहले में आ चुके एक एंड में नजर
आपको बता दें, रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल पहले एक अंडरवियर एंड में भी साथ नजर आ चुके हैं। जिस को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा था।
View this post on Instagram
रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट
वहीं, बात अगर नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म गुडबाय में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की कहानी एक परिवार और रिश्तदारों के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देंगी, जो दर्शकों का दिल छूल लेगी।
View this post on Instagram
मेकर्स का दावा है कि, ये फिल्म दर्शकों को हंसी, गर्मजोशी और आंसुओं से भरे इमोशंस के साथ रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाएगी। ये फैमिली ड्रामा फिल्म 7 अक्टूबर, 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।