Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rashmika Mandana: अपनी मेड के पैर छूती हैं रश्मिका मंदाना, एक्ट्रेस ने बताई ये वजह

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 04:17 PM (IST)

    रश्मिका मंदाना साउथ के साथ बॉलीवुड में भी काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका ने हाल ही में एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो अपनी मेड के भी पैर छूती हैं। उन्होंने इसका कारण भी बताया।

    Hero Image
    Rashmika Mandana touches her maid's feet, the actress told the reason, via instagram rashmika mandana

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rashmika Mandana: रश्मिका मंदाना उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपने काम के दम पर कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बना ली है। नेशनल क्रश रश्मिका की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। जो उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रखती है। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया कि वो अपनी हाउस हैल्पर के भी पैर छूती हैं। रश्मिका जब भी घर जाती हैं तो वो सभी के पैर छूती हैं। उन्होंने अपनी मेड के पैर छुने की दिल छू लेने वाली वजह बताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह पेट्स के साथ टाइम स्पेंट करती हैं रश्मिका

    हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार बाजार इंडिया को दिए इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया, "मेरे लिए छोटी चीजें मायने रखती हैं। मैं जागती हूं और अपने पालतू जानवरों के साथ समय बिताती हूं। अपने दोस्तों से भी मिलती हूं, इससे मुझे खुशी मिलती है। शब्द वास्तव में शक्तिशाली होते हैं और वो किसी व्यक्ति को बना या बिगाड़ सकते हैं, यही कारण है कि जब कोई कुछ कहता है, तो ये मेरे लिए मायने रखता है। मैं अपनी डायरी में छोटी से छोटी बात लिखती हूं... जब घर जाती हूं, मुझे सम्मान के लिए सभी के पैर छूने की आदत है, मैं अपने हाउस हेल्प के भी पैर छूती हूं, क्योंकि मैं अंतर नहीं करना चाहती। मैं सभी का सम्मान करती हूं... एक व्यक्ति के रूप में मैं यही हूं।"

    पेरेंट्स की देखभाल करना चाहती हैं रश्मिका

    ये पूछे जाने पर कि क्या उनके पेरेंट्स को उन पर प्राउड फील होता है, रश्मिका ने बताया, "वास्तव में नहीं, क्योंकि मेरा परिवार फिल्म उद्योग से अलग हो गया है और उन्हें नहीं पता कि उनकी बेटी क्या कर रही है। लेकिन जब मैं अवॉर्ड जीतती हूं तो उन्हें गर्व महसूस होता है। शायद मुझे उन्हें मुझ पर गर्व करने के लिए और भी बहुत कुछ हासिल करने की जरूरत है। मेरे पैरेंट्स ने मुझे बिना किसी हिचकिचाहट के पाला है, उन्होंने मुझे वो सब कुछ प्रदान किया है जो एक बच्चा मांग सकता है, और मैं इसके लिए आभारी हूं और अब उनकी देखभाल करने की बारी मेरी है..."

    किरिक पार्टी से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत

    रश्मिका मंदाना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2016 में आई कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से की थी। इस फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद किया गया। जिसके बाद उन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम किया। हाल ही में रिलीज हुई मिशन मजनू एक्ट्रेस की लास्ट फिल्म थी। वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल पुष्पा फ्रेंचाइजी पुष्पा: द रूल की शूटिंग में बिजी चल रही हैं साथ ही रश्मिका बॉलीवुड फिल्म एनिमल में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट रणबीर कपूर भी लीड रोल में रहेंगे। रणबीर के साथ रश्मिका की ये पहली फिल्म होगी। इस फिल्म की रिलीज डेट 11 अगस्त 2023 अनाउंस की गई है।