Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रश्मिका मंदाना के लिए 'मजनू' बनेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, शूटिंग का दूसरा शेड्यूल हुआ शुरू

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Tue, 24 Aug 2021 07:06 AM (IST)

    फिल्म शूटिंग शुरू कर दी गई थी लेकिन कुछ दिनों का ब्रेक लेने के बाद अब फिल्म का दूसरा शूटिंग शेड्यूल भी शुरू हो गया है। 15 दिन का ये शूटिंग शेड्यूल मुं ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। नेशनल क्रश कही जाने वालीं साउथ इंडियन फिल्मों की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। रश्मिका मंदाना सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' में नजर आएंगी। इस फिल्म शूटिंग शुरू कर दी गई थी लेकिन कुछ दिनों के ब्रेक लेने के बाद अब फिल्म का दूसरा शूटिंग शेड्यूल भी शुरू हो गया है। 15 दिन का ये शूटिंग शेड्यूल मुंबई की अलग-अलग लोकेशंस पर होगी। इससे पहले फिल्म 45 दिन के शेड्यूल के साथ लखनऊ में सूट हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के दूसरे शूटिंग शेड्यूल की शुरुआत के साथ ही फिल्म की निर्माता गरिमा मेहता कहती हैं, 'एक छोटा सा ब्रेक लेने के बाद, मिशन मजनू सख्त प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों के साथ वापसी कर रहा है। 15 दिन के इस शेड्यूल में हम क्रिटिकल सिक्वेंस को शूट करेंगे। एक बार फिर से फिल्म के सेट पर आकर  हम बेहद खुश हैं। फिल्म की कास्ट एंड क्रू इस फिल्म को कंपलीट करने के लिए बेहद उत्साहित है।'

    फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार में हैं। इन दोनों के अलावा शारिब हाशमी, परमीत सेठी, अनंत महादेवन और कुमुद मिश्रा भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। ये सभी कलाकार फिल्म के दूसरे शेड्यूल को रियल लोकेशन पर शूट करने के लिए तैयार हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​इस पीरियड थ्रिलर फिल्म में एक रॉ एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं रश्मिका मंदाना भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगी। फिल्म में सिद्धार्थ और रश्मिका की जोड़ी भी पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली है।

    'मिशन मजनू' एक जासूसी थ्रिलर फिल्म होगी जिसका निर्माण अमर बुटाला, रॉनी स्क्रूवाला और गरिमा मेहता करने जा रहे हैं। ये फिल्म पाकिस्तानी धरती पर किए गए भारत के सबसे महत्वाकांक्षी रॉ ऑपरेशन की कहानी को बताएगी। यह फिल्म 1970 के दशक में स्थापित वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और पाकिस्तान की ज़मीन पर भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी है जिसने दोनों देशों के बीच संबंधों को हमेशा के लिए बदल दिया।